गुरुवार, 2 जनवरी 2014

बुच और दाहिमा पर ‘आप’ की नजर

आम आदमी की पार्टी ‘आप’ की नजरें मध्यप्रदेश के दो पूर्व आईएएस अफसरों एऩएऩबुच और मान दाहिमा पर टिकी हुई है़ एक ने तो लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने के लिए करीब-करीब हामी भर दी है, मगर दूसरे अफसर एम़एऩबुच ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है़ हालांकि पार्टी के पदाधिकारी उनकी छवि को भुनाकर लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को कड़ी शिकस्त देने की तैयारी में हैं़ दिल्ली में आम आदमी की पार्टी ‘आप’ की सरकार क्या बनी, मध्यप्रदेश में उसका खासा असर दिखाई देने लगा है़ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों के अलावा लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक लोगों की भी कतारें लगने लगी है़ हाल यह है कि पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या अब 1.25 लाख से ज्यादा पहुंच गया है़ पार्टी ने सदस्यता अभियान को देखते हुए अब राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु कर दी है़ हालांकि अभी कितनी सीटों पर उसके प्रत्याशी मैदान में होंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है, मगर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी फिलहाल यह मानकर चल रहे हैं कि सभी 29 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी मैदान में उतरेगा़ लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश इकाई ने अब साफ और स्वच्छ छवि वाले आईएएस अफसरों को तलाशना शुरु कर दिया है़ इसके तहत पार्टी की नजरें फिलहाल दो पूर्व आईएएस अफसरों एम़एऩबुच और मान दाहिमा पर टिकी हुई हैं़ बताया जाता है कि कांग्रेस से जुड़े मान दाहिमा ने तो आप पार्टी को अपनी सहमति दे दी है, मगर यह कहा है कि वे इस मामले में थोड़ा समय भी चाहते हैं़ वहीं दूसरे पूर्व आईएएस अफसर एम़एऩबुच से भी पार्टी पदाधिकारी संपर्क कर चुके हैं़ पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि अगर बुच सहमत हो जाते हैं तो उनके नाम का प्रभाव प्रदेश स्तर पर होगा़ फिलहाल बुच ने पार्टी पदाधिकारियों को इंतजार करने को कहा है़ उन्होंने कहा कि वे कुछ समय सोच-विचार करके ही कोई फैसला लेंगे़ मगर पार्टी पदाधिकारियों को इस बात की उम्मीद है कि इस मामले में बुच सहमत हो जाएंगे़ यहां उल्लेखनीय है कि एम़एऩबुच ने 1977 के लोकसभा चुनाव में बैतूल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था़ हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा, मगर जनता के उन्हें निकटतम प्रत्याशी याने दूसरे स्थान पर नवाजा था़ इस चुनाव में कांग्रेस के असलम शेर खां तीसरे स्थान पर रहे थे़ इस वजह से आप पार्टी को यह भरोसा है कि अगर श्री बुच पार्टी में आ जाते हैं तो इसका प्रभाव प्रदेश भर में पड़ेगा और कुछ अच्छे लोग पार्टी के साथ नजर आएंगे़ स्वराज यात्रा 12 से आम आदमी की पार्टी प्रदेश में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक स्वराज यात्रा निकालने जा रही है़ इस यात्रा के तहत प्रदेश में पांच अलग-अलग जोन बनाए गए हैं़ ये जोन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा हैं़ इन जानों पर अलग-अलग यात्राएं निकाली जाएंगी़ ये यात्राएं ब्लाक स्तर तक पहुंचकर अच्छे लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए उत्साहित कर प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हल्ला बोलेगी़ आम आदमी पार्टी के अक्षय ने बताया कि पार्टी का ग्राफ ग्रामीण अंचल में बढ़Þा है इस वजह से हमने यह यात्रा निकालकर ग्रामीण अंचल में अब पार्टी के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने का काम शुरु किया है़