रविवार, 1 सितंबर 2013

सर्व समाज की ओर बरैया

बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूलसिंह बरैया ने भी अब प्रदेश में सर्वसमाज का नारा देते हुए विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में ताकत दिखानी शुरु कर दी है़ उन्होंने अब दूसरे दलों के साथ संपर्क करने के अलावा जोड़-तोड़ भी शुरु कर दी है़ कभी उमा भारती की टीम में युवा संगठन के रुप में उभरे जागो हिंद संगठन को अपने दल में मिलाकर बरैया ने भाजपा के लिए संकट खड़ा कर दिया है़ फूल सिंह बरैया इन दिनों पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में ताकत दिखा रहे हैं़ ग्वालियर-चंबल अंचल के अलावा वे मालवा और महाकौशल में भी अपने कदम बढ़Þा रहे हैं़ भाजपा छोड़ने के बाद श्री बरैया ने अपना अलग दल बहुजन संघर्ष दल बनाकर खुद संघर्ष किया और अब वे इस दल में दूसरे दलों को विलय करने में जुट गए हैं़ बरैया ने इस बार विधानसभा चुनाव में सर्वसमाज का नारा देते हुए सभी समाज को अपनी ओर आकर्षित किया है़ उन्होंने इसके लिए सबसे पहले अपने दल में कभी उमा भारती के समर्थक के रुप में युवा ब्रिगेड की कमान संभाल चुके दामोदर यादव के जागो हिन्द संगठन को अपने दल में मिलाकर युवाओं की फौज तैयार कर ली है़ इस संगठन को मिलाकर उन्होंने एक ओर जहां युवाओं को महत्व दिया है, वहीं सर्वसमाज का नारा देते हुए भाजपा के लिए संकट भी खड़ा कर दिया है़ दामोदर यादव उमा भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति में शामिल होकर कार्य कर चुके हैं़ इसके साथ ही उन्होंने अपना संगठन खड़ा किया था, और उमा भारती के निर्देश पर क्षिप्रा नदी के उत्थान के लिए अभियान की शुरुआत की थी़ इसके बाद जब उमा भारती भाजपा में शामिल हुई तो उन्होंने भाजपा में जाने के बजाए बहुजन संघर्ष दल की राह पकड़ी, जहां उन्हें राष्ट्रीय महासचिव तो बनाया ही साथ ही सेवढ़Þा विधानसभा क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया़ श्री बरैया ने अब भाजपा और कांग्रेस की तर्ज पर युवाओं के सहारे युवाओं को आकर्षित करने का काम शुरु कर दिया है़ इसके साथ ही अब उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी सभाएं लेना भी शुरु कर दिया है़ फिलहाल उनकी सभाएं ग्वालियर-चंबल अंचल के अलावा मालवा में चल रही है़ राजधानी भोपाल में वे सितंबर माह की 21 तारीख को भाजपा और कांग्रेस के लिए शक्ति प्रदर्शन कर चुनावी शंखनाद फंूकने की तैयारी कर चुके हैं़ 21 सितंबर को भोपाल के दशहरा मैदान पर श्री बरैया की एक बड़ी सभा होने जा रही है़ बरैया ने साफ संकेत दिए हैं कि वे सर्व समाज के नारे को बुलंद करते हुए प्रदेश में सभी समाज को समान रुप से महत्व देते हुए टिकट का वितरण करेंगे़ बरैया के इस सर्वसमाज के नारे के साथ ही उनके संपर्क में अब राज्य के कुछ अन्य छोटे दल भी हैं, जो जल्द ही उनके साथ गठबंधन कर या फिर विलय की रणनीति को अंजाम देंगे़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें