रविवार, 21 अगस्त 2022

महाकाल थाली विवाद, एसपी को दिए जांच के निर्देश


अभिनेता ऋतिक रोशन के कथित महाकाल की थाली वाले वीडियो को लेकर मामला गर्मा गया है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन एसपी को वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया यह वीडियो मॉर्फ लग रहा है। 

दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर उज्जैन से जोड़ते हुए महाकाल थाली पर एड बनाया है। कंपनी का यह विज्ञापन फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने किया है। विज्ञापन में फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। इस विज्ञापन को देखने के बाद से उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रबंधन ने जोमैटो कंपनी और विज्ञापन में अभिनय करने वाले ऋतिक रोशन से माफी मांगने की मांग करते हुए विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की हैं।  

इस विवाद को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री  मिश्रा ने इस वायरल वीडियो पर बयान देते हुए कहा कि एसपी उज्जैन को वीडियो की सत्यता जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में वीडियो मॉर्फ लग रहा है। इस वायरल वीडियो में ऋतिक रोशन महाकाल थाली ऑर्डर करने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं महांकाल मंदिर के पुजारियों ने जोमैटो के विज्ञापन पर आपत्ति की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें