नाराज हों उसके पहले भाजपा ने मनाने का किया जतन
भाजपा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले टिकट के दावेदारों को अभी से साधना शुरू कर दिया है। दावेदारों को पद देकर मौन रहने के संकेत दिए जाने लगे हैं। हाल ही में हुई अशासकीय पदों पर नियुक्ति से संगठन और सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि दावेदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें पद दिया जा रहा है, ताकि टिकट वितरण के दौरान नेताओं की नाराजगी कम हो या न हो।
लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार के साथ निगम-मंडलों और प्राधिकरणों के अलावा अन्य अशासकीय पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। इस तैयारी के तहत सोमवार को पांच लोगों की पद दिए गए। इनमें भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर कृश्ण मोहन सोनी को अध्यक्ष और सुनील पांडे एवं अनिल अग्रवाल लिली को उपाध्यक्ष बनाया गया है। ये तीनों ही राजधानी में अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए दावेदारी करते नजर आ रहे थे। इनकी दावेदारी से भाजपा के समीकरण भी बिगड़ने के आशंका दिख रही थी। यही वजह है कि संगठन ने तीनां को चुनाव के पहले ही पद देकर शांत करने का प्रयास किया है। इसी तरह नीमच के बाबूलाल बंजारा और इंदौर के राकेश गोलू शुक्ला की विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति विकास प्राधिकरण व इंदौर विकास प्राधिकरण में नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की चर्चाएं हैं। सूत्रों की माने तो सरकार मंत्रिमंडल विस्तार के पहले इसी तरह कुछ और स्थानों के टिकट के दावेदारों को पद दे सकती है।
इन्हें पहले दिए जा चुके हैं पद
भाजपा ने दो टिकट के दावेदारों को पहले ही पद देकर राजनीतिक नियुक्तियां कर उनके समर्थकों को ष्शांत रखने का काम किया था। इनमें राजधानी भोपाल के वरिष्ठ भाजपा नेता रामदयाल प्रजापति और शैतान सिंह पाल को भी राजनीतिक नियुक्तियां दी गई हैं। प्रजापति भोपाल उत्तर तो शैतान सिंह पाल भोपाल मध्य विधानसभा सीट के दावेदार माने जा रहे हैं। मगर इन नियुक्तियों को लेकर अब जो चर्चा है, उससे भोपाल की 3 विधानसभा सीटों भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण पश्चिम और भोपाल मध्य के राजनीतिक समीकरण पर असर पड़ेगा। भोपाल विकास प्राधिकरण में जो तीन नियुक्तियां की गई हैं, ये तीनों ही इन विधानसभा क्षेत्रों से अलग-अलग दावेदारी करते नजर आ रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें