* भाजपा ने बढ़ाई सक्रियता, मंत्री नरोत्तम पहुंचे भाजपा कार्यालय, बोले देखा आगे-आगे क्या होगा
राज्यसभा में मतदान के पहले वोटों के लिए सियासी दांव-पेंच तेज हो गए हैं. कांग्रेस को बसपा का समर्थन मिलने से भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर तेज हो गया है. वहीं कांग्रेस भी इस मामले में विधायकों पर कसावट कर रही है. भाजपा ने एक बार फिर जोड़-तोड़ में माहिर स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा पर भरोसा जताया और आज उन्हें प्रदेश कार्यालय बुलाकर चर्चा की.
भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गोटिया के पक्ष में मतदान कराने और उन्हें विजय बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बनानी शुरु कर दी है. हालांकि प्रदेश संगठन फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोयम्बटूर से आने का इंतजार कर रहा है. वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर खुद बुधवार से राजधानी में डेरा डालेंगे. तोमर के आने के बाद बैठकों का दौर तेज होगा. आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान से स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की. हालांकि मिश्रा ने इस मुलाकात को सामान्य बताया. उन्होंने कहा कि वे जब भोपाल रहते हैं, तो प्रदेश कार्यालय जाते हैं. मगर सूत्रों की माने तो डा. मिश्रा गोटिया के पक्ष में जमावट की रणनीति पर चर्चा करके आए हैं. वैसे भी उन्हें ग्वालियर-चंबल के अलावा महाकौशल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे सामान्य चर्चा के लिए आए थे, राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देखा आगे-आगे क्या होता है. सब सामने आएगा. वहीं सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य भी आज निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मैदान में उतरे. उन्होंने कहा कि बसपा का कांग्रेस को समर्थन आंबेडकर के नाम पर दलित प्रेम की नौटंी है. कांग्रेस ने आंबेडकर को 1952-53 का उपचुनाव हराया. बसपा का लक्ष्य आंबेडकर की नीतियों पर चलना नहीं बल्कि सत्ता पाना रह गया है. भाजपा में आज गोटिया के पक्ष में रणनीतिकारों से चर्चा कर असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में लाने पर चर्चा होती रही.
बसपा विधायकों से चर्चा करेंगे राजाराम
भाजपा द्वारा यह बात कहने पर कि बसपा विधायक दल में विभाजन होगा, इसके बाद मायावती ने अपने विश्वसनीय और मध्यप्रदेश के बसपा प्रभारी राजाराम को भोपाल जाने का निर्देश दिया है. राजाराम 8 जून को भोपाल आएंगे और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के अलावा चारों विधायकों से अलग-अलग चर्चा करेंगे. सूत्रों की माने तो राजाराम विधायकों को एकजुट होकर केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश का पालन करने को कहेंगे. वे इस दिन व्हीप भी जारी करेंगे. सूत्रों की माने तो राजाराम और दूसरे प्रदेश प्रभारी सुमरतसिंह दोनों ही 11 जून तक भोपाल में डेरा डाले रहेंगे.