सोमवार, 6 जून 2016

बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेस के पूरे विधायक


* अहिरवार की अनुपस्थिति ने गोटिया के पक्ष में जाने के दिए संकेत

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिल्ली से भोपाल पहुंचे दिग्गज तो शामिल हुए, मगर पार्टी के 5 विधायक अनुपस्थित रहे. इनमें एक जतारा से कांग्रेस विधायक दिनेशचंद्र अहिरवार की अनुपस्थिति चर्चा में रही. माना जा रहा है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गोटिया के पक्ष में मतदान करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से दिग्विजयसिंह, कमलनाथ,     मोहनप्रकाश दोपहर को भोपाल पहुंचे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी बैठक में शामिल हुए.
राज्यसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस विधायकों की बैठक आज राजधानी में बुलाई गई. बैठक में 5 विधायकों के शामिल न होने की बात सामने आई हैं. इन पांच विधायकों में जतारा विधायक दिनेश चंद्र अहिरवार, सिरोंज विधायक गोर्वधन उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, बड़वानी विधायक रमेश पटेल और नागौद विधायक यादवेन्द्र सिंह अनुपस्थित रहे. कटारे का इलाज मुंबई में चल रहा है, इस कारण वे बैठक से दूर रहे, जबकि पटेल जेल में बंद हैं. वहीं उपाध्याय इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चला रहा है. वहीं यादवेन्द्र सिंह अपने पिता के निधन होने के कारण बैठक में नहीं पहुंचे. जबकि जतारा विधायक लोकसभा चुनाव से ही भाजपा के पक्ष में चल रहे हैं. उनके बैठक में न पहुंचने से इस बात का साफ संकेत मिला है कि कांगे्रस प्रत्याशी को मतदान नहंी करेंगे. बैठक करीब ढ़ाई घंटे से ज्यादा समय तक चली.  
उल्लेखनीय है कि कांगे्रस प्रत्याशी विवेक तन्खा को जीतने के लिए 58 वोट की जरुरत है और कांग्रेस के पास 57 वोट हैं. मगर इनमें अहिरवार के अलावा कटारे एवं पटेल को डाकमत पत्र से मतदान कराने के लिए आयोग ने अपनी स्वीकृति नहीं दी है. इस कारण कांगे्रस के 3 वोट कम हो कसते है, मगर कटारे और पटेल के मामले में कांग्रेस अदालत की शरण में पहुंची है.  अदालत के फैसले पर ही कांग्रेस के पक्ष में ये दो वोट जा सकेंगे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें