भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा की ओर से 12 नामों को हरी झंडी दी गई. इनमें केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडू और सांसद अनिल माधव दवे काम नाम सबसे ऊपर है. चुनाव समिति द्वारा एक सीट पर छह नामों के तैयार किए गए पैनल में से नाम की घोषणा दिल्ली से की जाएगी.
राज्यसभा की प्रदेश से रिक्त हुई तीन सीटों में से दो सीटों पर भाजपा का दावा मजबूत है, जबकि एक सीट कांगे्रस के खाते में जा रही है. भाजपा ने अपने खाते की दो सीटों के लिए आज चुनाव समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर एक सीट पर छह नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा है. इन नामों में से दो नामों की घोषणा अब दिल्ली में की जाएगी. भाजपा चुनाव समिति में आज तय किए नामों में केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडू और सांसद अनिल माधव दवे का नाम सबसे ऊपर है. इन नामों के अलावा राममाधव, माखनसिंह, ओम माथुर, अरविंद मेनन, रघुनंदन शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, विक्रम वर्मा, विनोद गोटिया के नाम भी पैनल में होना बताया जा रहा है.
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. विनय सहस्त्रबुद्धे, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अलावा चुनाव समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रीवा में
प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक इस बार रीवा में होगी. यह बैठक 16 एवं 17 जून को होगी. चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने यह जानकारी दी. चौहान ने बताया कि आज चुनाव समिति की बैठक में सिंहस्थ 2016 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बधाई दी गई. बैठक में जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यख डा. लक्ष्मीनारायण पांडे, कमला आडवानी, वरिष्ठ नेता मोहम्मद गनी अंसारी, गुलशन बाई उंटवाल के अलावा सिंहस्थ के दौरान हुए हादसे में मृत हुए श्रद्धालुओं सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के परिजनों के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
राज्यसभा की प्रदेश से रिक्त हुई तीन सीटों में से दो सीटों पर भाजपा का दावा मजबूत है, जबकि एक सीट कांगे्रस के खाते में जा रही है. भाजपा ने अपने खाते की दो सीटों के लिए आज चुनाव समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर एक सीट पर छह नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा है. इन नामों में से दो नामों की घोषणा अब दिल्ली में की जाएगी. भाजपा चुनाव समिति में आज तय किए नामों में केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडू और सांसद अनिल माधव दवे का नाम सबसे ऊपर है. इन नामों के अलावा राममाधव, माखनसिंह, ओम माथुर, अरविंद मेनन, रघुनंदन शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, विक्रम वर्मा, विनोद गोटिया के नाम भी पैनल में होना बताया जा रहा है.
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. विनय सहस्त्रबुद्धे, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अलावा चुनाव समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रीवा में
प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक इस बार रीवा में होगी. यह बैठक 16 एवं 17 जून को होगी. चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने यह जानकारी दी. चौहान ने बताया कि आज चुनाव समिति की बैठक में सिंहस्थ 2016 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बधाई दी गई. बैठक में जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यख डा. लक्ष्मीनारायण पांडे, कमला आडवानी, वरिष्ठ नेता मोहम्मद गनी अंसारी, गुलशन बाई उंटवाल के अलावा सिंहस्थ के दौरान हुए हादसे में मृत हुए श्रद्धालुओं सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के परिजनों के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
तीनों सीटों पर लड़ें चुनाव
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह पदाधिकारियों ने एकमत होकर यह फैसला भी लिया कि तीनों सीटों पर चुनाव लड़ा जाए. हालांकि इस फैसले का विरोध तो किसी सदस्य ने नहीं किया, मगर विधायकों की सदस्य संख्या को लेकर सवाल खड़े किए, इस पर तर्क यह दिया गया कि बसपा, निर्दलीय के अलावा कांग्रेस के नाराज विधायकों को हम अपने पक्ष में लाकर यह चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर यह फैसला भी केन्द्र पर सौंप दिया. यहां उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पक्ष में उसे 57 विधायक है, जबकि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को 59 विधायकों का समर्थन चाहिए. वहीं भाजपा को पूरे 59 विधायकों को उसे पक्ष में लाना होगा, जो उसके लिए कठिन है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें