दरअसल, भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर निर्देश जारी किए थे। जिसको लेकर प्रदेश का गृह मंत्रालय सख्त है और बाजार में विदेशी पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित कर दिया है। इसके लिए गृह सचिव ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें विदेशी पटाखों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए है। प्रशासन को विदेशी पटाखे सहित पोटेशियम नाइट्रेट से बने पटाखों को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ई-कामर्स कंपनियों से विदेशी पटाखे मंगाने वालों पर भी नजर सख्त नजर रहेगी। प्रशासन ने विदेशी पटाखे की बिक्री पर नजर रखने के लिए एक टीम तैयार की है। यह टीम दुकानों पर जाकर पटाखों की जांच करेगी और इसके सैंपल भी लेगी। जांच में विदेशी पटाखा पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दिवाली के समय बाजार में चीनी पटाखों की भरमार रहती थी, लेकिन इस साल चीन के साथ भारत के बिगड़े रिश्ते और आत्मनिर्भर भारत के साथ स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बाजारों में सिर्फ बाजार में बने पटाखे ही बिकेंगे जो दिवाली की रौनक बढ़ाऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें