शुक्रवार, 12 जून 2015

संघर्ष करो, नहीं तो पद छोड़ो

समाजवादी पार्टी ने अब प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए संघर्ष करने वाले पदाधिकारियों को ही पद देने का फैसला किया है. जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करने वालों की जानकारी प्रदेश इकाई जुटा रही है. लंबे समय से प्रदेश में शांत दिखाई दे रही समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई में अब बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. पार्टी ने तय किया है कि कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत करने वाले पदाधिकारियों की सूची तैयार की जाए. इसके लिए संगठन ने काम शुरु कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव ने संगठन पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं एवं जिला इकाई के पदाधिकारियों को इस बात का संदेश दे दिया है कि जो संगठन में काम करेगा, संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर उन्हें संगठित करेगा, वही पद पर रह पाएगा. यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सड़क पर उतरना होगा. अगर वे सड़क पर उतरकर संघर्ष नहीं करेंगे तो उन्हें पद छोड़ना होगा. इसके लिए पार्टी निष्क्रिय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जानकारी जुटा रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष यादव ने कहा कि संगठन को गति देने के लिए हमने संभागीय सम्मेलनों की शुुरुआत की थी, जो चल रहे हैं. इन सम्मेलनों के दौरान हमें यह देखने को मिला कि हमारी कुछ जिला इकाईयां निष्क्रिय है, इन जिला इकाईयों को सक्रिय करने के लिए हमें अनुशासन का डंडा चलाना पड़ेगा. यादव ने कहा कि इसके लिए हमने तय किया है कि जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी सक्रिय रहेंगे साथ ही जो सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष करेंगे हम उन्हें ही पद देंगे. जल्द ही प्रदेश में सपा का नया संगठन नजर आएगा. भोपाल से की जिला इकाईयों भंग करने की शुरुआत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव के निर्देश मिलने के बाद प्रदेश महामंत्री अजहर अली खान ने भोपाल जिला शहर एवं ग्रामीण दोनों ही इकाईयों को भंग कर दिया है. उन्होंने बताया कि इन इकाईयों को इसलिए भंग किया गया, क्योंकि इनमें पदाधिकारी निष्क्रिय थे. एक सप्ताह के अंदर दोनों ही इकाईयों में जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए निर्देश के तहत अन्य जिला इकाईयों की भी जानकारी जुटाई जा रही हैं, जो निष्क्रिय हैं. जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें