रविवार, 14 जून 2015
डेरा डालने लगे नेता
गरोठ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं ने भीतरघात को भांप कर डेरा डालना शुरु कर दिया है. यहां पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं कांग्रेस नेता भी अब सक्रियता दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. सोमवार से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव वहां डेरा डालेंगे. यादव के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश भी आज गरोठ जाने के लिए भोपाल पहुंचे हैं.
गरोठ विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए चुनौती बन गया है. विशेषकर यहां पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के बाद जब संघ और संगठन के कुछ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी खफा नजर आए तो संगठन ने यहां पर पूरी ताकत लगानी शुरु कर दी है. फिलहाल डैमेज कंट्रोल करने के लिए नेताओं ने प्रयास शुरु कर दिए हैं. भाजपा नेताओं ने गरोठ पहुंचकर सभाएं लेने के अलावा कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क भी शुरु कर दिया है. खुद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान गरोठ पहुंचे हैं. चौहान के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद मेनन एवं भाजपा नेता तपन भौमिक, जगदीश देवड़ा, कैलाश चावला के अलावा मालवा के नेताओं ने गरोठ पहुंचना शुरु कर दिया है. ये नेता अभी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हें पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा प्रत्याशी चंदरसिंह सिसोदिया के समर्थन में मैदान में उतरने को कह रहे हैं. भीतरघात की स्थिति को देखने के बाद इन नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को यह कहना शुरु कर दिया है कि संगठन द्वारा घोषित प्रत्याशी के पक्ष में पूरी ताकत हर कार्यकर्ता को लगानी है.
दूसरी ओर कांग्रेस ने भी यहां पर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत तो कर दी है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से अभी कोई बड़ा नेता तो वहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने नहीं पहुंचा है, मगर स्थानीय स्तर पर सुभाष सोजतिया की टीम सक्रियता बनाए हुए हैं. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव खुद अपनी टीम के साथ गरोठ पहुंच रहे हैं. वह अब चुनाव प्रचार के अंतिम समय तक वहां रहकर सिसोदिया के पक्ष में माहौल बनाएंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश भी आज भोपाल पहुंच गए. वे कल सीहोर होते हुए गरोठ पहुंचेंगे.
गरोठ में चुनाव प्रचार में अब तेज आने लगी है. साथ ही दोनों दलों ने अब मैदानी जमावट शुरु कर दी है. बड़े नेताओं ने पहुंचकर चुनावी माहौल को गति देने और कार्यकर्ताओं को संगठित होकर चुनाव प्रचार में जुटने की बात कहनी शुरु कर दी है. भाजपा को यहां पर अपने ही दल के भीतरघातियों से भय है, तो कांग्रेस इस बार यहां पूरी ताकत से मैदान में उतरकर बहोरीबंद में मिली विजय के बाद फिर से खाता खोलने की तैयारी कर रही है.
आठ प्रत्याशी मैदान में
गरोठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों सहित आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. नाम वापसी के बाद यहां पर छह निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में जमे हुए हैं. छोटे दलों बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य दलों ने उपचुनाव से दूरी बनाने का पहले ही फैसला कर लिया है. इस वजह से इन दलों के प्रत्याशी मैदान में नहीं है. छह निर्दलीय प्रत्याशी जो मैदान में है, उनमें से एक भी ऐसा प्रत्याशी नहीं है, जो भाजपा या फिर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत-हार में मुसीबत खड़ी कर सके.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें