मध्यप्रदेष के उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई मजदूरों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहरीली और नषीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच एसआईटी से कराने और दोषी अधिकारियों को निलंबित किए जाने के निर्देष दिए हैं।
मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने आज अपने निवास पर उज्जैन में जहरीली ष्षराब पीने से हुई मजदूरों की मौत के मामले को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि जहरीला अथवा नशीला पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाए। घटना की जांच हो, अन्य स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच एसआईटी से कराने और दोशी अधिकारियों को निलंबित किए जाने के निर्देष दिए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने ऐसे अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ये समाज के दुश्मन हैं। इन्हें फांसी के फंदे तक पहुंचाने में पीछे न रहें। समाज और मानवता को क्षति पहुंचाने वाले इन अपराधियों को ऐसी सजा दी जाए कि इनकी आत्मा कांप उठे। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. एसआईटी में एडीजी एसके झा और पुलिसमहा निरीक्षक रतलाम रेंज सुशांत सक्सेना को शामिल किया गया है.
खाराकुआ में पदस्थ पुलिसकर्मी निलंबित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने थाना प्रभारी खाराकुआ निरीक्षक एम.एल. मीणा, बीट प्रभारी उप निरीक्षक निरंजन शर्मा, आरएफ 408 शेख अनवर, आरक्षक 1309 नवाज शरीफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा आज सुबह उज्जैन की घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली जाकर घटना की जाँच करने और संबंधित थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक उज्जैन मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रथम दृष्टया पाया कि थाना क्षेत्र में जिंजर नामक पेय पदार्थ (कच्ची शराब) की बिक्री होना ज्ञात हुआ संभवतः उसी का सेवन करने से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने जैसी संवेदनशील घटना को थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। पदीय कर्त्तव्यों के प्रति बरती गई लापरवाही के लिए थाना खाराकुआ में पदस्थ पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।
एसीएस डॉ. राजौरा जांच अधिकारी नियुक्त
राज्य शासन ने उज्जैन नगर में 8 व्यक्तियों की मृत्यु होने की घटना की समग्र जाँच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा को नियुक्त किया है।
हमने इन्हें कुचला, हमारी सरकार जाते ही ये बेखौफ हो गए
उज्जैन में जहरीली ष्षराब पीने से हुई मौतों के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने षिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने टवीट कर कहा कि उज्जैन में शराब माफिया ने मजदूरांे की जानें ली, उनके परिवारों को बर्बाद कर दिया। शिवराज सिंह ये माफिया कब तक यूँ ही निर्दोषांे की जान लेते रहेंगे ? उन्होंने कहा कि हमने इन्हें कुचला था , हमारी सरकार जाते ही ये फिर बेखौफ हो गये , फिर सक्रिय हो गये ? आपकी सरकार का माफियाओ से आखिर इतना प्रेम क्यों ? पूर्व मुख्यमंत्री ने जानना चाहा कि क्यों इन्हें बख्शा जा रहा है ?क्यों इन्हें संरक्षण दिया जा रहा है ? उन्होंने कहा कि मृतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। पीड़ित परिवारो को न्याय मिले , उनकी हर संभव मदद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
उज्जैन कलेक्टर ने कहा 11 लोगों की मौत
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की रात्रि एवं 15 अक्टूबर की सुबह संभवतः डीनेचर्ड स्पिरिट पीने से अब तक कुल 11 व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु हो चुकी है। पोस्ट मार्टम के बाद विसरा जांच हेतु सागर लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिक जांच में दो-तीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सामने आये हैं, उनके विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जा रही है। जांच में कुछ दवा स्टोर्स के नाम भी सामने आये हैं, जिनके स्टाक के वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। दवा बाजार स्थित गुप्ता सर्जिकल मेडिकल के यहां निर्धारित मात्रा से अधिक स्पिरिट पाये जाने पर स्टोर को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम व डॉक्टर्स की टीम को फुटपाथ एवं रैन बसेरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया है, जिनके द्वारा जांच की जा रही है, जिससे कि अन्य किसी व्यक्ति द्वारा भी इसी तरह के डीनेचर्ड स्पिरिट का सेवन किया गया हो तो उसकी जान बचाई जा सके।