कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ की गई वादाखिलाफी और अपने वचन-पत्र में किए गए वादों को पूरा न किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर 27 जुलाई को कांग्रेस के वचन-पत्र की अर्थी निकालेगा.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले जारी किए गए अपने वचन-पत्र में बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ अब इस वादे से पूरी तरह मुकर गए हैं. कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ की गई इस धोखाधड़ी और वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा कांग्रेस के वचन-पत्र की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगा. पांडेय ने बताया कि 27 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजयुमो के कार्यकर्ता कांग्रेस के वचन-पत्र की अर्थी एक जुलूस के रूप में निकालेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें