कांग्रेस विधायक पहुंचे आसंदी पर, लगातार तीसरे दिन भी नहीं हुआ प्रश्नकालमध्यप्रदेश विधानसभा में आज भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के बयान को लेकर सदन में कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इसके चलते दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. हंगामें के कारण आज लगातार तीसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका.
राज्य विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होते ही सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा कल गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान का मामला उठाया. कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसंदी के पास पहुंचे और सुरेंद्र नाथ सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, प्रद्युम्न सिंह तोमर, हर्ष यादव और तुलसी सिलावट ने भी कांग्रेस विधायकों के शोर-शराबे में सुर में सुर मिलाया. कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर खूनखराबे का आरोप लगाया.
लगातार शोरगुल के बीच अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. सदन के समवेत होने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत अन्य विधायक दोबारा आसंदी के पास पहुंचेऔर नारेबाजी तेज कर दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भारतीय जनता पार्टी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस विषय पर चर्चा करा ली जाए. अध्यक्ष प्रजापति ने कहा कि प्रश्नकाल चलने दिया जाए, लेकिन हंगामा लगातार जारी रहा. इसी बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद तीसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भाजपा की ओर से सफाई दी. बाद में सत्तापक्ष के विधायक शांत हुए.
दिग्विजय, कमलनाथ की चर्चा के बाद मंत्री, विधायक हुए सक्रिय
सुरेन्द्र नाथ सिंह की गिरफ्तारी के पहले आज सुबह से ही कांगे्रस के वरिष्ठ नेता सक्रिय नजर आए. विधानसभा में आज की कार्यवाही शुरु होने के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के कक्ष में चर्चा की. इसके बाद आनन-फानन में मंत्रिमंडल की बैठक भी कक्ष में बुलाई गई. इस बैठक में यह तय किया गया कि सदन में भाजपा को इस मुद्दे पर घेरा जाए. कांग्रेस ने इस रणनीति पर सदन में भाजपा को घेरा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदन से बाहर सड़क पर जमकर हंगामा किया और सुरेन्द्र नाथ सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें