मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त



प्रदेश में लगातार सामने आ रहे सिन्थेटिक दूध व मावा की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखा व खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सिन्थेटिक दूध व मावा के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें. किसी को भी बख़्शा नहीं जाए. ऐसे लोग समाज व मानवता के दुश्मन हैं. इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि  प्रदेश में इन दिनों नकली दूध, घी, मावा की तमाम शिकायतें आ रही है. इसके लिए सरकार सख्त हो गई है. सभी संभाग के कमिश्नर को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके पहले नकली दूध, मावा को लेकर सीएम कमलनाथ और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के बीच चर्चा हुई है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के 51 जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में कार्रवाई को लेकर सरकार ने 8 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. वहीं जबलपुर में अमानक खाद्य समाग्री मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बड़े व्यापारियों घनश्याम साहू, संतोष साहू, कमल खरे के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. इसके साथ ही  मुरैना में दूध सेंटर ओर सिंथेटिक दूध फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई. कई चिलर सेंटरों के सेंपल लिए गए. जहां भारी मात्रा में केमिकल, 35 टीन रिफाइंड तेल, दूध बनाने वाली मशीन जब्त की गई है. एसटीएफ की कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग की टीम भी एक्शन में आयी है. वहीं  बीते दिन जबलपुर विजय नगर स्थित मथुरा बिहार कालोनी में भी नकली घी की फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई की गई. जिसमें 200 लीटर नकली घी बरामद हुआ था. एक घर में वनस्पति से घी बनाया जा रहा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें