कमलनाथ सरकार ने अपना पहला पूर्ण किया पेशमध्यप्रदेश के कमलनाथ सरकार ने आज राज्य विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. बजट में सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है. बजट में हर वर्ग के हितों की चिंंता की है. सरकार के वचन पत्रों को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से वित्त मंत्री तरुण भनोत ने यह बजट पेश किया.
राज्य विधानसभा में आज कमलनाथ सरकार द्वारा बजट पेश होने के साथ किसानों को एक सप्ताह में दूसरी सौगात दे दी है. पहली सौगात केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को बजट में खास जगह मिली थी, अब कमलनाथ सरकार ने भी किसानों को खास स्थान दिया है. इसके अलावा गरीब और अन्य वर्ग को भी बजट के जरिए साधने का प्रयास किया गया है. बजट में सरकार ने कोई भी नया कर नहीं लगाया है. मध्यम वर्ग के अलावा ग्रामीणों के हितों की चिंता भी सरकार ने अपने इस बजट में की है.
बजट भाषण में वित्त मंत्री भनोत ने कहा कि रोजगार को लेकर कहा कि नगरों में रोजगार के युक्तियुक्त अवसर, अधोसंरचना एवं नागरिक सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प जो सरकार ने लिया है, उसे हम पूरा करेंगे. शहरी विकास को गति देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर के संस्थान अर्बन डेवलमेंट का प्रायवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत गठन करने का फैसला सरकार ने लिया है. वित्त मंत्री ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बजट में भी सरकार ने इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा बजट रखा है. ताकि नगरों के साथ-साथ ग्रामीण विकास पर भी सरकार ज्यादा ध्यान दे सके.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 14 से 19
नेता प्रतिपक्ष ने कहा निराशजनक बजट
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार द्वारा पेश किए गए पहले बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के पहले जिस तरह से वचन पत्र के जरिए किसानों को ठगने का काम किया, वैसे ही अब सरकार ने बजट के जरिए किसानों और गरीबों को ठगने का प्रयास किया है. बजट में किसी वर्ग के लिए कोई नई घोषणा नहीं है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अब मावा बाटी, जलेबी और चिरौंजी बर्फी की ब्रांडिंग करने के बजाय ठोस काम करे. विधानसभा में विपक्ष के जवाब देने में प्रदेश सरकार कतरा रही है विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मजबूत विपक्ष पुरजोर तरीके से जनता की आवाज सदन में उठाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें