बुधवार, 3 जुलाई 2019

चुनौती के रुप में स्वीकार करें सदस्यता अभियान


भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सदस्यता अभियान को चलाने के साथ-साथ इसे हमें चुनौती के रुप में स्वीकार करना है. जो लक्ष्य हमने तय किया है, उसे हर हाल में हमें पूरा करना है. 
यह बात आज चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में  भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष  जे.पी. नड्डा एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 6 जुलाई को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए जा रहे सदस्यता_अभियान को लेकर आयोजित आडियो कांफे्रंसिंग के दौरान कही.  उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को चलाने के साथ-साथ हम इसको एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें, जो लक्ष्य हमने तय किया है, बहुत अच्छा है, उसे हर हाल में हमें पूरा करना है. बिना किसी भेदभाव के सभी कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ना है. उन्होंने कहा कि कोई न छूटे, सबको सदस्यता के काम में लगाएं. 
सदस्यता अभियान के प्रभारी चौहान ने कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वो भाजपा जिसने देश का मान, सम्मान, गौरव दुनिया में बढ़ाया है. प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और सरकार के अच्छे कामों को भी हमको भाजपा के संगठन के ढ़ांचे में सदस्यता करके ढ़ालना है, ताकि उसका भी लाभ उठाया जा सके. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान की प्रतिदिन मानिटरिंग होगी. अगर किसी पोलिंग बूथ या शक्ति केंद्र पर हमारा काम पीछे है, तो इसकी गति को तेज करने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपके परिश्रम के परिणामस्वरूप भाजपा सदस्यता का एक नया इतिहास रचेगी.
 इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी मौजूद थे.  आडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी राज्यों के सदस्यता प्रभारियों और सह प्रभारियों से बात की. इसके साथ ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल और शिवराज सिंह सदस्यता अभियान का फीडबैक लिया. 
बिजली गुल हुई, शिवराज ने बोला हमला
 भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज जब प्रदेश भाजपा कार्यालय में आडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे, तभी बिजली चली गई. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश की जनता का हाल बेहाल है और चारों तरफ अंधेरा है. शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं. वे सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते नजर आए हैं. आज भी उन्होंने कांफ्रेंस के दौरान जब बिजली गई तो कमलनाथ सरकार पर हमला बोला.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें