विधानसभा में भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने लगाया आरोप

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में आर्थिक आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है. उन्होंने इस बात का दावा किया कि आज 17 दिन हो गए हैं एक भी शासकीय पेमेंट नहीं हुआ है.
शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 17 दिनों से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने इस बात का दावा कि पिछले 17 दिनों में एक भी सरकारी पेमेंट नहीं किया गया है.इसके चलते विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हैं. उन्होंने प्रदेश में आर्थिक संकट गहराने का भी आरोप लगाया.
जांच के बाद कार्रवाई के आदेश
विधानसभा में आज गृह मंत्री बाला बच्चन ने एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. किसान आत्महत्या का मामला नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया था. उन्होंने सागर जिले के परासिया गांव 27 जून को नारायण नामक किसान द्वारा आत्महत्या का मामला उठाया और कहा कि आसपास के प्रभावी लोगों ने किसान की जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिससे परेशान होकर किसान ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है. इस मामले में मृत्यु के पहले किसान ने वीडियो के जरिए अपनी बात कही थी, वह वीडियो उनके पास उपलब्ध है. नेता प्रतिपक्ष भार्गव को गृह मंत्री बाला बच्चन ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले की जांच कराएंगे. अगर सही हुआ तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
23 बाघों की मौत
विधायक विश्वास सारंग के प्रश्न के लिखित जवाब में वन मंत्री उमंग सिंगार ने बताया कि 1 अक्तूबर 2018 के बाद से अब तक विभिन्न कारणों से राज्य में 23 बाघों की मौत हुई है. मंत्री ने बताया कि बाघों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सातों दिन पेट्रोलिंग की व्यवस्था है. इसके तहत पैदल गश्ती, वाहनों से गश्ती, प्रशिक्षित डाग स्कवाड, मानसूनी गश्ती, मुखबिर तंत्र आदि की व्यवस्था है.
कोचिंग संस्थानों के लिए मापदंड नहीं
विधायक आरिफ मसूद के प्रश्न के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा कोचिंग संचालित करने के मापदण्ड के साथ प्रश्न किया कि भोपाल के एम.पी. नगर क्षेत्रान्तर्गत निजी कोचिंग संचालित हैं? नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा एवं उच्च शिक्षा कोचिंग संचालित करने के संबंध में कोई मापदंड निर्धारित नहीं किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल एम.पी. नगर क्षेत्रांतर्गत जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 में 26 एवं वार्ड क्रमांक 45 में 36 कोचिंग संचालित हैं.
मानदेय, सत्कार भत्ता बढ़ाने पर विचार
विधायक हरिशंकर खटीक के प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि सरकार नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का मानदेय एवं सत्कार भत्ता बढ़ाने जा रही है. खटीक ने जानना चाहा था कि प्रदेश की नगरीय निकायों में प्रतिमाह नगर पालिका एवं नगर परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण को वर्तमान में कितना मानदेय एवं सत्कार भत्ता एवं परिषद एवं पी.आई.सी. की प्रत्येक बैठक पर दी जाने वाली राशि के संबंध में प्रश्न पूछते हुए जानना चाहा कि क्या उक्त राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी.
साइकिल से विधानसभा पहुंचे विधायक
मध्य प्रदेश के अशोक नगर से कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी साइकिल से विधानसभा पहुंचे. जज्जी के साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे. विधायक जज्जी साइकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे रहे है. विधायक जज्जी का कहना है कि साइकिल चलाने से पर्यावरण तो सुधरेगा ही साथ ही साइकिल चलाना स्वस्थ्य के लिए भी अच्छा है. विधायक युवाओं को भी साइकिल चलाने की प्रेरणा दे रहे हैं .इससे पहले भी जजपाल सिंह साइकिल से नगर भ्रमण कर चुके हैं.
विपक्ष के हंगामें के बाद डीजीपी पहुंचे विधानसभा
विधानसभा में गुरुवार को गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान पुलिस महानिदेशक वी.के.सिंंह के सदन में उपस्थित न रहने पर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया था. इसके बाद अनुदान मांगों पर विभाग की ओर से जवाब गुरुवार को गृह मंत्री बाला बच्चन को देने से विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने रोक दिया था. आज पुलिस महानिदेशक विधानसभा पहुंचे और अनुदान मांगों पर हुई चर्चा और जवाब के दौरान वे उपस्थित रहे.

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में आर्थिक आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है. उन्होंने इस बात का दावा किया कि आज 17 दिन हो गए हैं एक भी शासकीय पेमेंट नहीं हुआ है.
शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 17 दिनों से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने इस बात का दावा कि पिछले 17 दिनों में एक भी सरकारी पेमेंट नहीं किया गया है.इसके चलते विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हैं. उन्होंने प्रदेश में आर्थिक संकट गहराने का भी आरोप लगाया.
जांच के बाद कार्रवाई के आदेश
विधानसभा में आज गृह मंत्री बाला बच्चन ने एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. किसान आत्महत्या का मामला नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया था. उन्होंने सागर जिले के परासिया गांव 27 जून को नारायण नामक किसान द्वारा आत्महत्या का मामला उठाया और कहा कि आसपास के प्रभावी लोगों ने किसान की जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिससे परेशान होकर किसान ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है. इस मामले में मृत्यु के पहले किसान ने वीडियो के जरिए अपनी बात कही थी, वह वीडियो उनके पास उपलब्ध है. नेता प्रतिपक्ष भार्गव को गृह मंत्री बाला बच्चन ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले की जांच कराएंगे. अगर सही हुआ तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
23 बाघों की मौत
विधायक विश्वास सारंग के प्रश्न के लिखित जवाब में वन मंत्री उमंग सिंगार ने बताया कि 1 अक्तूबर 2018 के बाद से अब तक विभिन्न कारणों से राज्य में 23 बाघों की मौत हुई है. मंत्री ने बताया कि बाघों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सातों दिन पेट्रोलिंग की व्यवस्था है. इसके तहत पैदल गश्ती, वाहनों से गश्ती, प्रशिक्षित डाग स्कवाड, मानसूनी गश्ती, मुखबिर तंत्र आदि की व्यवस्था है.
कोचिंग संस्थानों के लिए मापदंड नहीं
विधायक आरिफ मसूद के प्रश्न के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा कोचिंग संचालित करने के मापदण्ड के साथ प्रश्न किया कि भोपाल के एम.पी. नगर क्षेत्रान्तर्गत निजी कोचिंग संचालित हैं? नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा एवं उच्च शिक्षा कोचिंग संचालित करने के संबंध में कोई मापदंड निर्धारित नहीं किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल एम.पी. नगर क्षेत्रांतर्गत जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 43 में 26 एवं वार्ड क्रमांक 45 में 36 कोचिंग संचालित हैं.
मानदेय, सत्कार भत्ता बढ़ाने पर विचार
विधायक हरिशंकर खटीक के प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि सरकार नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का मानदेय एवं सत्कार भत्ता बढ़ाने जा रही है. खटीक ने जानना चाहा था कि प्रदेश की नगरीय निकायों में प्रतिमाह नगर पालिका एवं नगर परिषद के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण को वर्तमान में कितना मानदेय एवं सत्कार भत्ता एवं परिषद एवं पी.आई.सी. की प्रत्येक बैठक पर दी जाने वाली राशि के संबंध में प्रश्न पूछते हुए जानना चाहा कि क्या उक्त राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी.
साइकिल से विधानसभा पहुंचे विधायक
मध्य प्रदेश के अशोक नगर से कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी साइकिल से विधानसभा पहुंचे. जज्जी के साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे. विधायक जज्जी साइकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दे रहे है. विधायक जज्जी का कहना है कि साइकिल चलाने से पर्यावरण तो सुधरेगा ही साथ ही साइकिल चलाना स्वस्थ्य के लिए भी अच्छा है. विधायक युवाओं को भी साइकिल चलाने की प्रेरणा दे रहे हैं .इससे पहले भी जजपाल सिंह साइकिल से नगर भ्रमण कर चुके हैं.
विपक्ष के हंगामें के बाद डीजीपी पहुंचे विधानसभा
विधानसभा में गुरुवार को गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान पुलिस महानिदेशक वी.के.सिंंह के सदन में उपस्थित न रहने पर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया था. इसके बाद अनुदान मांगों पर विभाग की ओर से जवाब गुरुवार को गृह मंत्री बाला बच्चन को देने से विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने रोक दिया था. आज पुलिस महानिदेशक विधानसभा पहुंचे और अनुदान मांगों पर हुई चर्चा और जवाब के दौरान वे उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें