शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

शिवराज को पहली बार याद आए उमा,गौर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पहली बार विकास कार्यों का श्रेय अपने अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बाबूलाल गौर को दिया है. इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह की सरकार को हटाने में उमा भारती की मुख्य भूमिका भी उन्होंने बताई.
विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा लगातार अपनी रणनीति बदल रही है. इसका एक और उदाहरण जनआशीर्वाद यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा एक सभा में जनता को संबोधित करते हुए दिखाई दिया. मुख्यमंत्री इन दिनोंं बुंदेलखंड में जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान बुधवार को वे खरगापुर जनता के आशीर्वाद के लिए पहुंचे. यहां पर जब उन्होंने सभा को संबोधित किया तो कहा कि ‘वर्ष 2003 में प्रदेश को बर्बाद करने पर उतारू दिग्विजय सिंह की सरकार को हटाने में उमाश्री भारती ने बड़ी भूमिका निभाई थी. केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर हम तीनों ने मिलकर प्रदेश की किस्मत बदलने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह सरकार में थे, तब कहा जाता था जब तक रहेगा दिग्गी जलती रहेगी डिब्बी. अर्थात बिजली का नामो निशान नहीं बचा था. ’
 खरगापुर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के  किसानों के लिए बांध बनाया जा रहा है. केन बेतवा लिंक परियोजना का काम जल्द पूरा कराया जाएगा. इसका सबसे ज्यादा लाभ खरगापुर के किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बांध में 30 गांव पानी से छूट रहे हैं, दोबारा सर्वे कराया जाएगा और छूटे हुए गांव में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.
पहली बार ‘मै’ं से ‘हम’ पर आए शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इस भाषण से साफ झलक रहा है कि इस बार वे अपने चेहरे को कमजोर आंक रहे हैं. पहले भाजपा में सिर्फ यह माना जाता रहा कि शिवराजसिंह चौहान ही चेहरा है. यही वजह है कि पहली बार उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के अलावा  भाजपा के पूरे शासनकाल का उल्लेख कर विकास की गिनती की. इसके पूर्व भाजपा संगठन ने कई जश्न मनाए, मगर विकास के लिए शिवराजसिंह चौहान को ही श्रेय दिया जाता रहा. उमा भारती और बाबूलाल गौर सदैव हासिए पर रहे. 
ये चुनाव मिस्टर डमरु से क्या, क्या कराएगा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव ने मिस्टर डमरू को नानी याद दिला दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले गरीब फिर अटलजी और अब उमाभारती की याद आई है.  पिछले 14 साल से सिर्फ 'मैं' अब उमा भारती और बाबूलाल गौर  भी विकास के लिए भागीदार बताए जार रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह याद भी मुख्यमंत्री को सिर्फ बुंदेलखंड में और वहां भी सिर्फ टीकमगढ़ में आई. ये चुनाव मिस्टर डमरू से पता नहीं क्या-क्या कराएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें