सोमवार, 27 अगस्त 2018

सूने आवास से जेवरात, नगदी चुरा ले गए चोर

राजधानी  के कमला नगर थाना क्षेत्र निवासी एक सूने मकान से चोरी का मामला सामने आया है.  बताया जा रहा है कि मकान मालिक की गैरमौजूदगी में चोरों ने करीब एक लाख रुपए कीमत के माल पर हाथ साफ किया है. 
कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार मनोहरलाल प्रजापति पिता रामू प्रजापति निवासी मकान नंबर 191 नयाबसेरा झुग्गी, की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.  पुलिस का कहना है कि  मनोहरलाल प्रजापति, मजदूरी का काम करता है. बीते शनिवार को वह अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का पर्व मानने के लिए टीकमगढ़ गया हुआ था. कल रविवार शाम को जब मनोहरलाल वापस घर लौटा तो उसे अपने घर में हुई चोरी का पता चला. पुलिस का कहना है कि चोरों ने मनोहरलाल के मकान में रखे सोने-चांदी के जेवर समेत करीब एक लाख रुपए कीमत का माल चुराया है. मामला दर्ज करने के बाद से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जुआरी गिरफ्तार
राजधानी के निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3 जुआरियों को हाउसिंग बोर्ड कालोनी से हिरासत में लिया गया. आरोपियों की पहचान रमेश, विजय और गोविंद के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 8 हजार रुपए की जुआ राशि बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
 नाबालिग लापता, अपहरण की आशंका
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 100 क्वाटर झुग्गी नंबर 220 बी-सेक्टर निवासी रेखा समुंर्दे की 13 वर्षीय पुत्री निकिता समुंर्दे, बीते शनिवार सुबह से लापता है.  निकिता के अचानक घर से लापता हो जाने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश आसपास के इलाकों में की, लेकिन पता नहीं लग पाया. बाद में परिजनों ने थाने पहुंचकर निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.  पुलिस का कहना है कि चूंकि लापता हुई निकिता नाबालिग है, इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें