मंगलवार, 21 अगस्त 2018

मध्यप्रदेश में जारी है तेज बारिश का दौर

 बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर, सड़क मार्ग भी हुआ बाधित
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार की रात से तेज बारिश हो रही है.  भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर आ गए है. वेस नदी के उफान पर आने से विदिशा-अशोकनगर और गुना जिले का सड़क संपर्क टूट गया है. साथ ही रायसेन-भोपाल रोड बंद हो गया है.
प्रदेश के सभी अंचलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. सोमवार से शुरु हुआ बारिश का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहा.  मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में रिमझिम बारिश होने के साथ ही नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन एंव धार जिले में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जारी की गई है.
नदी, नाले उफान पर
प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने की वजह से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया. प्रदेश की लगभग सभी नदियों के साथ नाले उफान पर हैं, जिससे रायसेन सहित अन्य तहसीलों का आपस में और जिले से बाहर संपर्क टूट गया है. रायसेन का संपर्क भोपाल, सांची, विदिशा और सागर से टूटा हुआ है. इन रास्तों पर नदियों के उफान पर होने से मार्ग बंद हैं. बड़ी संख्या में यात्री वाहन जगह-जगह फंसे रहे. सबसे अधिक खतरनाक स्थिति ग्राम सांचेत की हुई, जहां पूरी रात लोगों ने बाढ़ का सामना किया.  घरों में चार से पांच फीट तक पानी भरने से लोग जान बचाने के जतन करते रहे. 
दीवार में दबकर मां सहित दो बेटियों की मौत
 राजधानी भोपाल में बीती रात बारिश के चलते एक शासकीय बंगले की दीवार ढ़ह गई. दीवार एक मकान पर जा गिरी जिससे मकान ढ़ह गया और उसमें दबकर मां और दो बेटियों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार कमला पार्क क्षेत्र में जिस बंगले की दीवार गिरी है वह बंगला खाली है और जर्जर हालत में है. बंगले की 50 फिट ऊंची दीवार गिरने से दो बच्चियां चंजिला 9 वर्ष, अरीवा 4 वर्ष , बच्चियों की मां सोमाईला 35 बर्ष की मौत हो गई, जबकी पिता आजिम खान की रीड़ और पैर की हड्डी टूटने से हालत गंभीर है, जिन्हें हमीदिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने 4 लाख सहायता राशि की घोषणा की है.  घटना की जानकारी लगते ही आईजी, डीआईजी, मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर और कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मासूम बह गया नाले में
राजधानी भोपाल में बारिश के चलते एक बार फिर एक बच्चा नाले में बह गया. भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया और नाले के बाजू से बने घरों में पानी भर गया.  मासूम नसीम सुबह 5.30  के आसपास अपने परिवारजनों के साथ घर के बाहर खड़ा था और उसी समय नाले की एक बड़ी लहर आई और मासूम नसीम को अपने साथ ले गई परिजन उसी वक्त बच्चे को निकालने नाले में कूदे और बच्चों को बचाने का भरकस प्रयास किया, मगर मासूम तो काल के गाल में देखते ही देखते समा गया. बच्चे के नाले मे डूबने की जानकारी जैसे ही मोहल्लेवालों को लगी तत्काल सभी लोग आ गए.  यहां तक की पुलिस जवान भी पहुंच गया और अधिकारी, महापौर समेत सभी लोग पहुंचे और बच्चे की तलाश जारी की मगर बच्चा किसी को नहीं मिला.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें