राजधानी में मानसून ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. सोमवार की शाम से शुरु हुई बारिश देर रात को तेज हो गई. बारिश के तेज होने के बाद कई कालोनियों में पानी भर जाने से लोग परेशान होते रहे. कोलार क्षेत्र में एक स्कूल का छज्जा गिर गया, हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. प्रबंधन ने जल्द ही स्कूल खाली करा लिया.
राजधानी में सोमवार की शाम से मानसून ने तेजी दिखाई और पहले रुक-रुक कर बारिश होती रही, मगर आधी रात को बारिश ने तेज हुई और राजधानी के कई क्षेत्रों और कालोनियों में पानी भर गया. नाले उफान पर आए और लोग परेशान होते रहे. सड़कों पर जलभराव और घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है.मूसलाधार बारिश के बाद राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया. लोग जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए खुद ही नालियों और सड़क से कचरा हटाते रहे. वहीं राजधानी के कोलार इलाके में एक निजी स्कूल का छज्जा आज दोपहर को गिर गया. हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने जल्द ही विद्यार्थियों और स्टाफ को बाहर निकाल दिया, जिससे किसी तरह की घटना नहीं हो सकी.
नदी, नाले उफान पर
राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बुरा हाल है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने की वजह से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया. प्रदेश की लगभग सभी नदियों के साथ नाले उफान पर हैं, जिससे रायसेन सहित अन्य तहसीलों का आपस में और जिले से बाहर संपर्क टूट गया है. रायसेन का संपर्क भोपाल, सांची, विदिशा और सागर से टूटा हुआ है. इन रास्तों पर नदियों के उफान पर होने से मार्ग बंद हैं. बड़ी संख्या में यात्री वाहन जगह-जगह फंसे रहे. सबसे अधिक खतरनाक स्थिति ग्राम सांचेत की हुई, जहां पूरी रात लोगों ने बाढ़ का सामना किया. घरों में चार से पांच फीट तक पानी भरने से लोग जान बचाने के जतन करते रहे. वहीं उफनते नाले में एक बालक वह रीछन नदी में एक युवक बह गया. गोताखोर उन्हें ढ़ूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
जारी रहेगा बारिश का दौर
मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में सोमवार से जारी बारिश का दौर अभी आगामी 24 घंटे नहीं थमेगा. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, नीमच, मंदसौर एवं राजगढ़ जिले एवं इंदौर संभाग में अनेक स्थानो पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई है. मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों में कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून संबंधित गतिविधियों में अचानक तेजी आयी है. अभी कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें