शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया फ्रेंड की असली पहचान जानने के लिए अपने दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले एक युवक को राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
साइबर क्राइम पुलिस ने  बताया कि आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार पटेल पिता रूप सिंह निवासी अयोध्या नगर भोपाल, के रूप में हुई है.
पूछताछ में आरोपी प्रवीण द्वारा बताया गया कि उसकी दोस्ती एक सोशल मीडिया एप्प के माध्यम से फरियादी कपिश से हुई थी. लेकिन उसे ऐसा लग रहा था कि कपिश अपनी असली पहचान छुपा रहा है. कपिश की पहचान का पता लगाने के लिए प्रवीण ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी.पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रवीण कुमार पटेल ने एमटेक की पढ़ाई की है और फिलहाल वह बेरोजगार है. आरोपी प्रवीण कुमार पटेल के खिलाफ धारा 469, 66सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें