![]() |
| सज्जनसिंह वर्मा |
प्रशासन की जांच में सज्जन सिंह वर्मा का नाम मतदाता सूची में दो जगह पाया गया है. इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार और देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में. इस कारण वर्मा को 23 अगस्त को अनुविभागीय एवं रजिस्ट्रेशन अधिकारी सोनकच्छ, जिला देवास द्वारा नोटिस जारी किया गया है तथा उन्हें 29 अगस्त को प्रात: 11 बजे तहसील कार्यालय सोनकच्छ में मय दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को कहा गया है. प्रशासन की जांच में यह भी पाया गया है कि सोनकच्छ का जो पता वर्मा ने दिया, वहां वह नहीं रहते हैं. मूल रूप से इंदौर निवासी वर्मा देवास-शाजापुर से सांसद और सोनकच्छ से विधायक रह चुके हैं. वर्मा के अलावा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के 149 अन्य लोगों को भी दो मतदाता सूची में नाम होने पर नोटिस जारी किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि करीब एक महीने पहले वर्मा ने ही देवास कलेक्टर डा. श्रीकांत पांडेय को सोनकच्छ विधानसभा में 25 हजार फर्जी मतदाता होने की शिकायत की थी. इस शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर ने सोनकच्छ एसडीएम को आदेश दिया था. एसडीएम द्वारा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जांच के लिए 288 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को ड्यूटी पर लगाया गया.
वहीं इस मामले में सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मुझे किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है. मतदाता सूची से नाम कटवाने की तारीख भी नहीं निकली है. 31 अगस्त तक का समय है. ऐसे में इस पर कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. हालांकि, उन्होंने सोनकच्छ की मतदाता सूची में नाम होने पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मैं शुरू से इंदौर में मतदान करता हूं. सोनकच्छ की सूची के बारे में जानकारी नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें