बुधवार, 22 अगस्त 2018

राहत सामग्री का निशुल्क परिवहन करेगा रेलवे

रेल मंत्रालय द्वारा जारी निर्दे$शानुसार भोपाल रेल मण्डल द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ट्रेन से नि:शुल्क भेजने की व्यवस्था की गई है. सभी सरकारी संगठन केरला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री को रेलवे नि:शुल्क बुक करा सकते हैं. अन्य संगठन भी राहत सामग्री रेलवे से नि:शुल्क भेज सकते हैं.
केरल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री को संबंधित क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट, उप-आयुक्त के माध्यम से केरल राज्य में संबंधित क्षेत्रों के जिला मजिस्ट्रेट,  उप-आयुक्त को ही बुक कर सकते है. इसी प्रकार भोपाल एवं मध्यप्रदेश क्षेत्र के वासी जो राहत सामग्री रेल द्वारा केरल भेजना चाहते है वह अच्छी तरह से पैक कर भोपाल, इटारसी, बीना एवं गुना स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में सम्पर्क कर स्पष्ट रूप से भेजने वाले एवं पाने वाले जिला मजिस्ट्रेट, उप-आयुक्त का विवरण देकर भेज सकते हैं. इन स्टेशनों के संपर्क मोबाइल नंबर भी दिये जा रहे हैं. 
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री को 31 अगस्त 2018 अथवा अगले आदेश तक जो पहले हो, नि:शुल्क बुक करा सकते हैं. यह सुविधा केरल राज्य के ही स्टेशनों की बुकिंग के लिए है. अधिक जानकारी के लिए मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय,पश्चिम मध्य रेल, हबीबगंज, भोपाल की वाणिज्य शाखा में कार्यालयीन दिवस व कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें