![]() |
| अखिलेश यादव |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी सितंबर माह में इंदौर प्रवास तय हुआ है. सूत्रों की माने तो वे जन्माष्टमी पर्व पर इंदौर पहुंचेंगे और यहां पर यादव समाज द्वारा मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व में शामिल होंगे. भोपाल के बाद अखिलेश का इंदौर दौरा राजनेताओं को आश्चर्य मेंं डाल रहा है. बताया जा रहा है इंदौर के दो विधानसभा क्षेत्रों इंदौर नंबर एक और दो पर सपा की नजरें टिकी है. इसके पीछे मूल कारण यह बताया जा रहा है कि इंदौर नंबर एक विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज के करीब 40 हजार से ज्यादा मतदाता है, जो निर्णायक स्थिति में माने जाते हैं. वहीं इंदौर क्रमांक 3 विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दावेदारों के बीच जो वर्तमान में बगावत की जो स्थिति है, उसका फायदा अखिलेश उठाना चाहते हैं. इसके अलावा इंदौर के आस-पास की सीटों पर भी अखिलेश की नजरें टिकी है. गठबंधन की स्थिति न होने पर वे मालवा अंचल में कांग्रेस के बागी नेताओं पर अपनी नजर अभी से लगाए हुए हैं, ताकि सपा का अपना वोट बैंक बढ़ सके.
बंते को बनाया चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष
इंदौर के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता महेश (बंते) यादव ने कांग्रेस का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बंते ने कांग्रेस की ओर से दावेदारी की थी, मगर उन्हें यहां पर सफलता हासिल होते नहीं दिखाई दी. इसके बाद लखनऊ पहुंचकर उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बंते को सदस्यता दिलाने के साथ ही मध्यप्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान का काम सौंप दिया है. बंते को सपा की चुनाव अभियान समिति का सदस्य बनाया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें