प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पेट्रोल, डीजल पर से तुरंत वैट कम कर दिया जाएगा. उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार तीन माह के बिजली बिल माफ करने के बजाय बीते दस सालों के बिजली बिल माफ करे.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि अगर शिवराज सरकार सच में लोगों के हित के बारे में सोचती है, तो उसे पेट्रोल और डीजल पर से फौरन वैट कम कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2008 से 2018 के बीच व्यापमं द्वारा कराए गई सभी परीक्षाओं, जिनमें पीएमटी, पीईटी, डीमेट आदि की एग्जामिनेशन फीस कांग्रेस सत्ता में आने के बाद वापस करेगी. जनआशीर्वाद यात्रा पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए खर्च करने के आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि बिना बजट प्रवधान के सीएम रोजाना नई-नई घोषणा कर रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि लोगों को राहत देने का कांग्रेस पूरा समर्थन करती है. मगर किसानों की कर्ज माफी सरकार कब करेगी.
कुशासन भुलाने सरकार कर रही घोषणाएं
कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि सरकार के पिछले 15 साल के कुशासन को भुलाने के लिए सरकार यह घोषणा कर रही है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जल्द ही वचन पत्र जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र को कांग्रेस ने वचन पत्र नाम दिया है. इस वचन पत्र में कांग्रेस किसानों, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं, विद्यार्थियों और समाज के हर तबके को शामिल करेगा.
12 सितंबर तक 80 सीटों पर तय हो जाएंगे नाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस बार दो माह पहले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी. 12 सितंबर तक कांग्रेस द्वारा 80 सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र नहीं, बल्कि वचन पत्र जारी करेगी. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल आएंगे.
अपराधियों को सरकार दे रही आनंद का प्रशिक्षण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार के राज में प्रदेश में अपराधियों को आनंद विभाग द्वारा आनंद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश का आनंद विभाग भोपाल के 44 अपराधियों को सरकारी खर्चे पर आनंद प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अपराधियों को बाकायदा कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया जाता है. खास बात ये है कि प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य आनंद संस्थान की ओर से उठाया गया. आनंद कैंप में जाने वाले सभी हिस्ट्रीशीटर गंभीर आरोपों में लिप्त रहे हैं. विभाग का तर्क है कि इस कवायद का मकसद बिगड़े रास्ते पर चल चुके कदमों को रास्ते पर लाना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें