सोमवार, 27 अगस्त 2018

अतिक्रमण हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा महापौर को

जाटखेड़ी में निजी संस्थाओं द्वारा नाले पर किए गए अतिक्रमण को लेकर आज रहवासियों ने भोपाल की चौपाल में महापौर आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
महापौर ने इस समस्या के समाधान के लिए अपर आयुक्त रणवीर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में सिटी प्लानर विजय सावलरकर, उपायुक्त मिलिंद ढोके समेत उस क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदार को भी शामिल किया है. जाटखेड़ी में पेबल-वे, रूचि लाइफ स्केप, नई बस्ती, डिवाइन सिटी बनी हुई है. जाटखेड़ी में बनी कालोनियों से सटकर निकल रहे नाले का पानी इन कालोनियों में भर जाता है. महापौर को चौपाल में बरसात के बाद उत्पन्न साफ-सफाई, पानी और बिजली की समस्या से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई. महापौर चापाल में एक घंटा बैठने के बाद वहां चले, लेकिन एमआईसी सदस्य कृष्ण मोहन सोनी और आयुक्त ने लोगों ने समस्याएं सुनी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें