![]() |
| नरोत्तम मिश्रा |
मध्यप्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को तोहफा दिया है, इसके तहत अब सरकार राष्ट्रीय प्रतियोगि परीक्षाओं जेईई, नीट, क्लैट, एम्स, एनडीए की तैयारी करने के लिए दो साल का कोचिंग खर्च सरकार उठाएगी. यह फैसला आज कैबिनेट बैठक में लिया गया. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को दो मिनट का मौन रखकर मंत्रिमंडल ने श्रद्धांजलि दी.
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में सरकार जेईई, नीट, क्लैट, एम्स, एनडीए जैसी उच्च शिक्षा की राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की कोचिंग का खर्च उठाएगी. सरकार ने तय किया है कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों, चिकित्सा महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय और रक्षा अकादमी संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभागियों को 2 साल की कोचिंग कराएगी. इन संस्थानों में प्रतिभागियों की संख्या कम रहने के कारण सरकार ने ये योजना लाने का फैसला किया है. इसमें 100 छात्र-छात्राओं की दो बैच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को छात्रावास में आवास, भोजन और प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को सरकार 75 हजार रुपए कोचिंग शुल्क, 35 हजार रुपए शिक्षण शुल्क, आवास, परिवहन तथा भोजन का खर्च सरकार उठाएगी. इसके अलावा परिवहन और भोजन के लिए भी प्रतिमाह स्टायपेंड भी दिया जाएगा.
डा. मिश्रा ने बताया कि सरकार ने 4 सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी. अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से जुड़े अशासकीय संस्थाओं के शिक्षाकर्मियों और संविदा कर्मियों का संविलियन अध्यापक संवर्ग में होगा. ये लाभ 1 जुलाई 2018 से दिया जाएगा. वनरक्षक को राज्य वेतन आयोग की अनुशंसा के मुताबिक ग्रेड वेतन देने का फैसला लिया है. उमरिया में एक स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. राज्य निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्तों को सरकार ने मंजूरी दी. बैठक में पोषण मिशन को मंजूरी देने के साथ कुंजीलाल पीठ में पद भी स्वीकृत किए गए.
उन्होंने बताया कि बैठक के पूर्व 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कुछ संस्मरण भी सुनाए.
तेंदूपत्ता बोनस वितरण
डा. मिश्रा ने बताया कि बैठक में सरकार ने तय किया है कि 31 अगस्त को 493 करोड़ रुपए तेंदूपत्ता का बोनस वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री सहित सारे मंत्री अलग-अलग जगह कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 25 अगस्त को संबल योजना के तहत दुकानदार चाय-ठेला वाले, आॅटो चालक, फल-सब्जी वाले सहित छोटे व्यापारियों को लेकर एक कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में होगा. इसके अलावा 378 नगरीय निकायों में भी उसी दिन कार्यक्रम होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें