शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

बैतूल नगर निरीक्षक ने दी धमकी, बस्ती छोड़कर चले जाओ

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पारधी समाज के लोगों को नगर निरीक्षक बैतूल ने बस्ती छोड़कर जाने की धमकी दी. नगर निरीक्षक ने इस समाज के लोगों से चुनाव में भाग न लेने की बात भी कही है.
यह आरोप आज राजधानी भोपाल में पारधी पुनर्वास संघ के अल्स्या पारधी, समाजवादी जन परिषद के राजेन्द्र गढ़वाल, मुस्कान संस्था की सीमा देशमुख ने लगा हैं. तीनों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि बैतूल की गंदी बस्ती में रहने वाले पारधी समुदाय के लोग 2007 में बैतूल के मुलताई थाने के चौथिया गांव की पारधी बस्ती में रहते थे. यहां पर 2007 में हुई हिंसाके वे शिकार हुए थे. इसके बाद यहां के पारधी समाज के 80 परिवार न्याय और पुनर्वास की आस में बैतूल शहर की गंदी बस्ती में रह रहे हैं. इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण के चलते आए दिन इस बात का दबाव बनाया जाता है कि वे इस बस्ती को छोड़कर चले जाएं. संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि  बीते दिनों बैतूल नगर निरीक्षक सुधीर लाटा ने इनकी बस्ती में आकर इन्हें धमकी दी और बस्ती छोड़कर जाने को कहा. पदाधिकारियों का आरोप है कि नगर निरीक्षक ने इन्हें साफ तौर पर कहा कि वे यहां रहकर चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लें. इनका आरोप है कि नगर निरीक्षक आए दिन इनकी बस्ती में आकर छापा मारने के नाम पर बैतूल छोड़कर जाने का फरमान सुना जाते हैं.
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि आज उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक ऋषि शुक्ला के अलावा निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल.कान्ताराव से मुलाकात कर लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि नगर निरीक्षक बैतूल द्वारा 18 अगस्त की रात करीब 1 बजे, 21 अगस्त की रात 4 बजे और इसके बाद 22 अगस्त की रात 8 बजे उनकी बस्ती में आए. उनके साथ पूरी पुलिस की टीम थी. इस दौरान वे छापे के नाम पर बस्ती के  लोगों को डरा-धमकाकर बस्ती छोड़ने की बात कहते रहे. यहां तक की उन्होंने लोगों से चुनाव प्रक्रिया में भाग न लेने को भी कहा. तीनों संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि हमने पुलिस महानिरीक्षक और निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि उन्हें पारधी समाज के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और नगर निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाए.
पूर्व और वर्तमान विधायकों के संरक्षण का आरोप
पारधी पुनर्वास संघ के अल्स्या पारधी, समाजवादी जन परिषद के राजेन्द्र गढ़वाल, मुस्कान संस्था की सीमा देशमुख का अरोप है कि नगर निरीक्षक ऐसा मुलताई के दो पूर्व विधायकों और बैतूल के वर्तमान विधायक के संरक्षण में कर रहे हैं. संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि इन विधायकों को ऐसा लगता है कि पारधी समाज जो लंबे समय से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है, वह इस बार चुनाव के दौरान उनकी परिणामों को प्रभावित करेगा. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें