देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद अब मध्यप्रदेश भाजपा उनके नाम और उनके द्वारा किए गए कामों को भुनाने की तैयारी में जुट गई है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने यह तय किया है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर अब अटलजी की तस्वीर मुख्य केन्द्र के रुप में रखी जाएगी. साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा भी उन्हें केन्द्र में रखकर बनाई जाएगी.
वाजपेयी के निधन के बाद मध्यप्रदेश और पूरे देश में जिस तरह से लोगों की सहानुभूति और आत्मीयता सामने आई, उसके बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पूर्व फिर से वाजपेयी के कामों और उनके नाम को भुनाने का प्रयास तेज कर दिया. रविवार की रात को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ हुई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत की बैठक में इस मुद्दे पर मंथन किया गया.
मंथन में फिलहाल इस बात पर सहमति बनी है कि किसी भी तरह से वाजेपयी के कामों को एक बार फिर जनता के बीच ले जाया जाए और उनके किए गए कामों की यादों को ताजा रखा जाए. इस पर विचार करने के बाद फिलहाल यह तय तो हो गया है कि मुख्यमंत्री की प्रदेश में चल रही जनआशीर्वाद यात्रा में अब मुख्यमंत्री के रथ पर अटलजी की तस्वीर भी रहेगी. इस तस्वीर को मुख्य केन्द्र बनाकर शिवराजसिंह चौहान यात्रा करेंगे, ताकि जनता के बीच वे अटलजी की यादों को भी ताजा रख सकें. इसके अलावा प्रदेश में होने वाली श्रद्धांजलि सभाओं और हर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली कलश यात्राओं के दौरान हर वर्ग को इन यात्राओं एवं श्रद्धांजलि सभाओं में जोड़ा जाए. भाजपा ने विभिन्न दलों के नेताओं, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों के भोपाल एवं ग्वालियर में आयोजित की जाने वाली श्रद्धांजलि सभाओं में पहुंचने की बात कही है. मगर अन्य विधानसभा क्षेत्रों में वह विभिन्न दलों के नेताओं को लेकर अभी किसी तरह की रणनीति तय नहीं कर पाई है.
कांग्रेस डालेगी बाधा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा कि अटलजी की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के प्रतिनिधि भी जाएंगे, क्योंकि अटलजी दल से परे, सर्वमान्य नेता थे. कमलनाथ के पूर्व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुरहट में कार्यकर्ता सम्मेलन में यह घोषणा कर दी थी कि चुरहट विधानसभा क्षेत्र में निकलने वाली अटल कलश यात्रा में वे और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. वे श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल होंगे. अजयसिंह ने सम्मेलन में कहा कि वाजपेयी के नाम पर राजनैतिक लाभ लेने की नौटंकी भाजपा ने शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गवास को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि उनके नाम पर वोट लेने की योजनाएं बन गर्इं. सिंह ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे ढोंगी शिवराज सरकार को बेनकाब करने के लिए कमर कस लें.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें