बुधवार, 22 अगस्त 2018

पिता की डांट से घर से भागी युवती के साथ बलात्कार

पिता की डांट के बाद ग्वालियर से भोपाल भागकर आई युवती के साथ एक नाबालिग द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया. युवती की पहचान बस में 17 वर्षीय नाबालिग से हुई थी.
रेलवे पुलिस के अनुसार ग्वालियर से एक युवती बीते दिनों अपने पिता की डांट के बाद घर से भाग निकली. वह बस में सवार होकर भोपाल के लिए आ रही थी, तभी उसका परिचय बस में एक 17 वर्षीय नाबालिग से हुआ. परिचय के दौरान नाबालिग ने युवती को बताया कि वह भिंड जिले के गोहद का रहने वाला है और भोपाल जा रहा है. इसके बाद युवती भी भोपाल आई. दोनों एक होटल में रुके. रात को नाबालिग ने युवती के साथ जबरदस्ती की, युवती ने विरोध किया तो नाबालिग ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बाद में वे मंगलवार की शाम को भोपाल रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर लौटने के लिए ट्रेन के इंतजार में बैठे थे, तभी रेलवे पुलिस ने शंका के तहत दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवती पिता की डांट के बाद भागकर आई है. युवती ने अपने साथ घटी घटना भी पुलिस को बताई. पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
3 लाख की भैंसे चोरी
राजधानी के रातीबढ़ थाना पुलिस के अनुसार गेंदालाल यादव निवासी ग्राम रसूलिया की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भैंसें चोरी करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि गेंदालाल यादव का आरोप है कि मंगलवार को उसके गांव के समीप स्थित जंगलों में अपनी रास भैंसों को चरने के लिए छोड़ा था. शाम तक भैंसों के लौटने पर इनमें से 5 गायब थी. आसपास तलाशने के बावजूद भी भैंसों का पता नहीं लग पाया. पुलिस का कहना है कि चुराई गई भैंसों की कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है. मामला दर्ज करने के बाद से गुम हुर्इं भैंसों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जुआरी पकड़ाए
पुलिस के अनुसार कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित पुराने शबरी नगर में  जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. जुआरियों की पहचान किशोरी, सनत वर्मा, श्रीलाल और मोहित राम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार रुपए की जुआ राशि भी बरामद की है. वहीं बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुआरियों की पहचान हरीश, कविता, बेबी, मोहिनी, कविता और सत्येन्द्र के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 6 हजार रुपए बरामद किए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें