मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज बाल-बाल बचे. चुनावी अभियान के लिए वो उमरिया जा रहे थे. तभी उनके साथ एक हादसा होते- होते बच गया. घने बादलों में उनका हेलीकाप्टर फंस गया. इसके बाद उसकी इमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ी.
कमलनाथ आज शुक्रवार को देवसर और उमरिया में जनसभाएं लेने के लिए भोपाल से निकले थे. लेकिन जबलपुर से आगे मौसम के खराब होने के कारण उनका हेलीकाप्टर घने बादलों में फंस गया. जिसके बाद हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद वे दोपहर को राजधानी भोपाल लौट आए. बताया जा रहा है कि घटना जबलपुर के आगे की है जहां विजिबिलिटी नहीं होने के कारण पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया. इस कारण कमलनाथ देवसर और उमरिया की सभाओं में नहीं पहुंच पाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें