बुधवार, 22 अगस्त 2018

उल्लास के साथ मना ईद-उल-जुहा


ईद-उल-जुहा आज शहर में उत्साह के साथ मनाया गया. ईदगाह सहित शहर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई जिसमें मुल्क की तरक्की और अमनो अमान के लिए दुआएं की. ईदगाह पर सुबह बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी पहुंचे और नमाज अता की. शहर काजी सैय्यद मुस्ताक अली नदवी ने नमाज अदा कराई. 
राजधानी में आज हर तरफ खुशी का माहौल रहा. नमाज के बाद विभिन्न धर्मावलंबियों ने इबादतगाहों में पहुंचकर मुस्लिम धर्मावलंवियों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. बच्चों में आज विशेष उत्साह देखा गया है. दुआ के बाद घरों में कुर्बानी दी गई. शहर की गंगा जमुनी तहजीब को निभाते हुए विभिन्न धर्मावलंबियों ने पुष्प वर्षा कर नमाजियों का स्वागत किया और गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईदगाह पर अपनी तकरीर में शहर काजी ने कहा कि इंसानियत के लिए जीएं, गरीबों तथा मजलूमों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें. भाईचारे और अमनो अमान का रास्ता नेक रास्ता है, रोज कोई न कोई नेकी जरूर करें. केरल की त्रासदी के मद्देनजर शहर काजी सैय्यद मुस्ताक अली नदवी ने लोगों से अपील की है कि वे ईद का त्यौहार सादगी के साथ मनाएं तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की अधिकाधिक मदद करें. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें