मंगलवार, 21 अगस्त 2018

सरकारी बंगले की दीवार गिरी, मां सहित दो बेटियों की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात बारिश के चलते सरकारी बंगले की दीवार ढ़ह गई. दीवार में दबकर मां और दो बेटियों की मौत हो गई. वहीं बच्चियों के पिता की हालत गंभीर है, जिन्हें हमीदिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और शासकीय अमला वहां पहुंच गया. कलेक्टर सुदाम खाड़े ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है.
पुलिस के अनुसार कमला पार्क क्षेत्र में जिस बंगले की दीवार गिरी है वह बंगला पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम पर था और इस समय बंगला खाली है. बंगले की 50 फिट ऊंची दीवार गिरने से दो बच्चियां चंजिला 9 वर्ष, अरीवा 4 वर्ष , बच्चियों की मां सोमाईला 35 बर्ष की मौत हो गई, जबकी पिता आजिम खान की रीड़ और पैर की हड्डी टूटने से हालत गंभीर है जिन्हे हमीदिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े ने 4 लाख सहायता राशि की घोषणा की है.  घटना की जानकारी लगते ही आईजी, डीआईजी, मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर और कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि बीती रात हुई तेज बारिश के चलते राजधानी   की कालोनियों में जलभराव हो गया. अरेरा कालोनी, कोलार रोड, शाहपुरा, राजीव नगर, अशोका गार्डन, होशंगाबाद रोड के स्नेह नगर, रेलवे स्टेशन, कबाडखाना, टीला जमालपुरा, सिंधी कॉलोनी के आस-पास के इलाकों के कई घरों में देर रात पानी भर गया. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें