गुरुवार, 9 अगस्त 2018

शहीदों के परिजनों को स्वतंत्रता की शुभकामना देगा युवा मोर्चा

युवा मोर्चा द्वारा 14 अगस्त को शहीद सैनिकों एवं शहीद पुलिस परिवारों के बीच जाकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी जाएगी. इसके अलावा 20 अगस्त से ग्राम से जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने बताया कि संपन्न हुई बैठक में युवा मोर्चा के पिछले कार्यों की जिलावार समीक्षा हुई एवं आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई. आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पांडेय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों की विस्तृत तैयारी हेतु युवा मोर्चा मध्यप्रदेश ने आगामी समय में कार्यक्रम तय किए है. आगामी 15 अगस्त से 30 अगस्त तक युवा मोर्चा कार्यकर्ता सेल्फी विद हितग्राही, वीडियो विद हितग्राही, सेल्फी विद विकास अभियान चलाएंगे. जिसमे युवा मोर्चा कार्यकर्ता वार्ड एवं बूथ स्तर तक के हितग्राहियों के साथ सेल्फी लेंगे एवं उन्हें मिली योजनाओं के संबंध में उनका वीडियो बनाएंगे. आगामी 14 अगस्त को युवा मोर्चा कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के सभी शहीद सैनिकों एवं शहीद पुलिस परिवारों के बीच जाकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देंगे. आगामी 20 अगस्त से 30 अगस्त तक युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रत्येक ग्राम से जिला स्तर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे, जिसमे प्रचलित खेलों को शामिल किया जाएगा. साथ ही पांडेय ने बताया कि संगठन सुदृढीकरण की दृष्टि से आगामी 3 सितंबर एवं 4 सितंबर को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की प्रदेश के सभी मंडल केंद्रों पर बैठक का आयोजन किया जाएगा. आगामी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के युवाओं से युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के माध्यम से युवा टाउन हॉल के नाम से सीधे संवाद करेंगे. क्रमश: हुई बैठकों में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री अतुल राय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें