
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश भर में कांगे्रस भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 9 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक आजादी पर्व मनाएगी. इस दौरान वीर शहीदों और अमर सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित आयोजन के माध्यम से नौजवानों को प्रेरित किया जाएगा.
यह जानकारी प्रदेश कांगे्रस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने आज यहां दी है. इस संबंध में प्रदेश कांगे्रस कमेटी ने सभी कांगे्रस जिलाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है. पत्र में लिखा है देश को आजाद कराने में कांगे्रस के महान नेताओं के त्याग, बलिदान और संघर्ष का उल्लेखनीय इतिहास है. बापू ने 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद कर स्वतंत्रता आंदोलन को एक नयी शक्ति प्रदान की थी.
शेखर ने बताया है कि नौ अगस्त को प्रदेश जिला और ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह सिलसिला 15 अगस्त तक चलेगा. शुरूआत प्रभातफेरी से होगी. इसके बाद आयोजित सभाओं में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वरिष्ठ कांगे्रसजनों का सम्मान किया जाएगा. इसमें भारत छोड़ो आंदोलन का महत्व और कांग्रेस द्वारा आजादी के लिए किए गए त्याग और बलिदान को रेखांकित किया जाएगा. भारत छोड़ो आंदोलन में आरएसएस की नकारात्मक भूमिका को विशेष रूप से बताया जाएगा. साथ ही केंद्र और प्रदेश के सत्ताधारी दल भाजपा की जनविरोधी नीतियों, असफलताओं, महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि सच्चाइयों से लोगों को अवगत कराया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें