गुरुवार, 9 अगस्त 2018

किसानों के निशाने पर शिव राज

किसान मजदूर महासंघ निकालेगा अधिकार यात्रा
शिवकुमार शर्मा 
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर किसानों के निशाने पर आ गई है. किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर फिर मोर्चा खोल रहे हैं. राज्य के हरदा जिले के किसानों ने फसल बीमा की प्रीमियम राशि पूरी न मिलने के विरोध में वोट बंदी का ऐलान कर दिया है,

तो किसान मजदूर महासंघ ने प्रदेश में 15 अगस्त से अपने अधिकारों को लेकर अधिकार यात्रा निकालने का फैसला किया है. 75 दिन तक निकाली जाने वाली यह यात्रा 6972 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
मध्यप्रदेश की सरकार जहां किसानों के लिए बहुत कुछ करने की बातें कर रही है, वहीं लगातार मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह किसानों के लिए घोषणाएं भी कर रहे हैं कि वे राज्य के किसानों के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं और कर रहे हैं. मगर किसानों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. किसानों ने मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को गलत बताया है. वे मुख्यमंत्री को लगातार किसानों की मांगे पूरी न करने के लिए कोसते रहे हैं. लगातार धरने, आंदोलन, प्रदर्शन और यात्राएं करने के बाद अब किसानों ने फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. किसान इन दिनों कर्ज माफी और फसल बीमा योजना का लाभ न मिलने को लेकर बेहद नाराज है.
किसान मजदूर महासंघ ने अब किसानों की मांगों को लेकर राज्य में 15 अगस्त से किसान अन्नदाता यात्रा निकालने का फैसला लिया है. यह यात्रा 15 अगस्त को मंदसौर से शुरु होगी. यात्रा प्रदेश में 75 दिन तक चलेगी. यात्रा का नेतृत्व किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी करेंगे. यात्रा प्रदेश के सभी विकासखंडों में पहुंचेगी ओर किसानों को उनके अधिकारों को लेकर जागरुक करेगी. किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य किसानों की कर्ज माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, छोटे किसानों को आय निर्धारित करने व फल-सब्जी को भी लागत के आधार पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर सरकार को खरीदने की किसानों की मांग को सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हम किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करेंगे. सरकारों और राजनैतिक दलों की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे.
केदार सिरोही
रदा के किसानों ने की वोट बंदी
प्रदेश के ही हरदा जिले में इन दिनों किसान फसल बीमा की प्रीमियम राशि पूरी न मिलने को लेकर नाराज हैं. किसानों ने सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वोट बंदी करने का ऐलान कर दिया है. किसान नेता केदार सिरोह ने कहा कि हरदा जिले के किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर नाराज हैं. किसानों की मांगे तो सरकार पूरी नहीं कर रही है, वहीं अब फसल बीमा की राशि भी पूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि हरदा जिले के 87 गांवों के 23230 किसानों को प्रीमियम भुगतान से भी कम बीमा राशि मिली है. इसका वे विरोध दर्ज करा रहे हैं. साथ ही जिले के किसान इस बार सरकार के खिलाफ वोट बंदी करने का मन बना चुके हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें