गुरुवार, 9 अगस्त 2018

पूर्व भाजपा विधायक ने छेड़ा बहू को

राज्यवर्धन सिंह

मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक राज्यवर्धन सिंह और उनके बेटे विश्व प्रताप सिंह के खिलाफ बहू ने भोपाल में छेड़छाड़ और अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया है. हबीबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
नरसिंहगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक राज्यवर्धन सिंह और उनके बेटे विश्वप्रताप सिंह के अलावा उनकी परिचित महिला दीप्ति दीक्षित के खिलाफ राज्यवर्धन सिंह की बहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके ससुर द्वारा छेड़छाड़ की जाती रही. वहीं पति मारपीट करता है और अप्राकृतिक कृत्य करता है. बहू ने बेटे की परिचित महिला दीप्ति दीक्षित के खिलाफ धमकी देकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार राज्यवर्धन सिंह की बहू और विश्व प्रताप की पत्नी इन दिनों अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में रह रही हैं. उसकी शादी 2 मार्च 2006 को हुई थी. इसके बाद ससुराल वालों का बर्ताव उसके साथ ठीक नहीं रहा. ससुर द्वारा उसके साथ की गई छेड़छाड़ की शिकायत जब उसने पति विश्वजीत से की तो उसने मारपीट करना शुरु कर दिया साथ ही उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करता था. बहू ने शिकायत में पति के दूसरी महिला के साथ संबंध होने की बात भी कही है. ससुराल वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से दुखी होकर वह अपने मायके जोधपुर चली गई थी. इसके बाद दिल्ली में बीते कुछ समय से बच्चों के साथ रहती है. वह वहां पर निजी काम करने लगी है. उसने अपने साथ हुई ज्यादती की बात जब अपनी सहेली को बताई तो उसने शिकायत करने की सलाह दी. इसके बाद बहू ने शिकायत दर्ज कराई.
बहू की शिकायत पर पुलिस ने  तीनों के खिलाफ 354, 377, 376, 323, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि राज्यवर्धन नरसिंहगढ़ के पूर्व विधायक हैं और उनके बेटे जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें