बुधवार, 8 अगस्त 2018

बच्चों को लाकर भीड़ दिखाना अमानवीय


मध्यप्रदेश में आशीर्वाद के नाम पर जनता के पैसे से आशीर्वाद खरीदने निकली भाजपा की विदाई यात्रा की निंदा करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कुकडेश्वर, मंदसौर के बाद अब केवलारी के छुई ग्राम और विजयपानी में हजारों बच्चों को ढोकर भीड़ दिखाने का उपक्रम अत्यंत अमानवीय है.
गुप्ता ने कहा कि  स्कूल  छुड़वाकार छोटे-छोटे बच्चों को सिर पर कलश लेकर घंटों खड़ा रखना मानव अधिकारों का हनन है.  गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस मानव अधिकार आयोग से हस्तक्षेप  करने की मांग करेगी ताकि मासूम बच्चों की राजनैतिक प्रताड़ना  को रोका जा सके. गुप्ता ने आरोप लगाया कि राजनीतिक हताशा में भेजना इतना गिर गई है कि यात्रा मार्ग में आने वाले हरे भरे वृक्ष निर्ममता से काटे जा रहे हैं, बच्चे मध्याह्न भोजन तक के नाम पर सताए जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें