बुधवार, 8 अगस्त 2018

युवा मोर्चा निकालेगा मशाल जुलूस


भारत में लगातार हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध में युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता  मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त को देश में हम स्वतंत्रा दिवस का 71 वर्ष मनाने जा रहे हैं, यह अगस्त माह हमारे लिए उत्सव का माह होता है. इस माह में एक तिथि 9 अगस्त है, जिसमें देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने एक नारा दिया ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ फलस्वरुप इस देश से अंग्रेज तो चले गए, लेकिन देश में काले अंग्रेज यही रह गए. जिनकी नेतृत्व की सरकारों ने 55 वर्षों से अधिक देश में राज किया. आज पुरानी सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण अपने देश में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है. आज वर्तमान में जब भाजपा की सरकार द्वारा ऐसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित किया जा रहा है, तो विपक्षी दलों को देश हित की बजाए ‘वोट बैंक’ की राजनीति नजर आ रही है. इस समस्या के समाधान के रूप में एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा आगामी 9 अगस्त को ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों भारत छोड़ो’ के नारे के साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के 56 संगठनात्मक जिला केंद्रों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें अधिक संख्या के साथ युवा मोर्चा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें