रविवार, 19 अगस्त 2018

छाए रहे बादल, बौछारों ने दिलाई गर्मी उमस से राहत


प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से बादल छाए रहे और बीच-बीच में बौछारें पड़ने से मौसम राहत भरा है. राज्य के कुछ जिलों में खासकर मालवा अंचल में तेज बारिश भी हुई.
राजधानी में आज सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. तेज हवाओं के चलते रहने से मौसम सुहावना बना और लोगों को गर्मी, उमस से राहत भी मिली.  राज्य में शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहा, जिससे कई स्थानों के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में बादलों के छाने और बौछारें पड़ने का दौर आगामी दिनों में भी बना रहेगा. राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, इंदौर का 22.8 डिग्री, ग्वालियर का 24.5 डिग्री और जबलपुर का 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, इंदौर का 26.2 डिग्री, ग्वालियर का 35.4 डिग्री और जबलपुर का 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
14 जिलों में कम हुई बारिश
मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में 1 जून से 18 अगस्त तक 4 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है. कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 14 है. सर्वाधिक वर्षा 870.4 मिलीमीटर उमरिया में और सबसे कम 401.9 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है. 
सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले भिण्ड, नीमच, उमरिया और सिंगरौली हैं.  सामान्य वर्षा वाले जिले दतिया, मुरैना, सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी, आगर-मालवा, सीहोर, दमोह, रतलाम, रायसेन, जबलपुर, उज्जैन, शाजापुर, होशंगाबाद, मण्डला, श्योपुरकलां, गुना, कटनी, मंदसौर, इंदौर, नरसिंहपुर, रीवा, ग्वालियर, विदिशा, बुरहानपुर, शहडोल, झाबुआ, पन्ना, खण्डवा, राजगढ़, बड़वानी, खरगोन और छिन्दवाड़ा हैं. कम वर्षा वाले जिले भोपाल, सागर, देवास, अनूपपुर, बालाघाट, सतना, हरदा, धार, बैतूल, अलीराजपुर, अशोकनगर, छतरपुर, सिवनी और डिण्डोरी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें