रविवार, 19 अगस्त 2018

पूर्व राष्ट्रपति डा. शर्मा का जन्मशताब्दी वर्ष मनाएगी सरकार


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज घोषणा की कि प्रदेश सरकार पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. शंकरदयाल शर्मा का जन्मशताब्दी वर्ष मनाएगी. साथ ही लोकमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्मशताब्दी वर्ष भी मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज राजधानी में रेत घाट स्थित पूर्व राष्ट्रपति डा. शंकरदयाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए की. डा. शर्मा की 100 वें जन्मदिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. चौहान ने कहा कि  राज्य शासन प्रेरणा के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा,  इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि डा. शर्मा  भोपाल की पहचान थे. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से भोपाल गर्व से भरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि  लोकमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया का भी जन्मशताब्दी वर्ष है. वे लोगों की सच्ची सेवक थीं. उन्होंने भारतीय जनसंघ को नई पहचान दिलाई थी. उनका जन्मशताब्दी वर्ष भी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री की इस घोषणा को ब्राह्मण मतदाताओं के अलावा सिंधिया समर्थकों को भाजपा अपने समर्थन में लाकर खड़ा करना चाहती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें