रेत आपकी संपत्ति, इसकी लूट आपकी लूट: कमलनाथ
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज नरसिंहपुर के मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल आमसभा में कहा कि नदियों में जो रेत है वह आपकी संपत्ति है. यह प्रदेश की संपत्ति है. शिवराज सरकार इसमें अवैध उत्खनन कर लूट कर रही है. यह लूट आपकी है, प्रदेश की है. हम सबको इस लूट का हिसाब लेना है. उन्होंने कहा कि बुधनी और छिंदवाड़ा के विकास के अंतर को शिवराज सिंह को देखना चाहिए. हम छिंदवाड़ा में जो विकास हुआ, उस जैसा विकास प्रदेश का करेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि कांगे्रस सरकार बनने पर हम गन्ना किसानों को अनुदान देंगे. गन्ना खरीदी व दाल खरीदी में गड़बड़ी सिर्फ यहां ही नहीं हुई है, अपितु पूरे प्रदेश में हुई है. इस चुनाव में हमारा नारा होगा. ह्यह्यकर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ और भाजपा साफ, जबकि भाजपा का नारा है ह्यह्यप्रचार में विकास और मैदान में भूख प्यास. यह है प्रदेश की हकीकत. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन चुका है. भ्रष्टाचार गांव से शुरू होता है और ऊपर तक जाता है. भाजपा के लोग फ्रांस से खरीदे राफेल विमान की कीमत पूछने पर इसे गुप्त सौदा बताते हैं. वे यह जान लें कि अगले साल जब कांगे्रस की सरकार बनेगी तो यह सौदा गुप्त नहीं रहेगा और इसकी पोल खुलेगी.
कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. लंबे-चौड़े वादे कर रहे हैं. सरकारी अधिकारियों को टारगेट देकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, शिक्षकों, पटवारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को जोर-जबरदस्ती इस यात्रा में बुलाया जा रहा है. शिवराज कह रहे हैं कि विकास हुआ है. मैं उनसे सवाल करता हूं कि वे बताएं कि आखिर विकास हुआ कहां हैं? उन्होंने कहा कि कांगे्रस की योजनाओं का नाम बदलकर खुद की फोटो लगाकर अपना प्रचार कर रहे हैं. मैं, उन कुछ तथाकथित अधिकारियों और कर्मचारियों को फिर एक बार सचेत करता हूं जो जेब में भाजपा का बिल्ला लिए घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को कांगे्रस की सरकार आने पर हिसाब जरूर देना पड़ेगा.
नाथ ने कहा कि आज माफियाओं का नेतृत्व भाजपा के नेता कर रहे हैं. हमारी सरकार आयी तो प्रदेश का नया नक्शा बनाएंगे. कांगे्रस की सोच में नौजवान, किसान, महिलाओं का सम्मान प्राथमिकता पर है और भाजपा की सोच में ठेकेदार और माफिया प्राथमिकता हैं. इनकी और हमारी सोच में यही मूल अंतर है. आप लोगों को यह सच्चाई जानता को बताना है. सच्चाई का साथ देना है. यदि आपने ठान लिया तो चार माह बाद मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांगे्रस का झंडा लहराएगा.
झूठा निकाला मोदी सरकार का वादा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचैरी ने कहा कि पहले इंदिराजी और कमलनाथ, फिर राजीवजी और कमलनाथ, इसके बाद सोनिया जी और कमलनाथ और अब राहुल गांधी और कमलनाथ. मोदी सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था, जो झूठा निकला. किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वायदा किया था, जो झूठा साबित हुआ. यह सरकार सिर्फ झूठ परोसती है.
अवैध उत्खनन पर होगी सख्त कार्रवाई
सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि नरसिंहपुर में कमलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा की तरह विकास होगा. उन्होंने कांगे्रस की सरकार बनने पर अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कठोर कानून बनाने का कमलनाथ से आग्रह किया. आज की सभा में करीब 50 हजार से अधिक जनता कमलनाथ को सुनने आयी थी. पूरा सभास्थल खचाखच भरा था. चारों और भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी.
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज नरसिंहपुर के मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल आमसभा में कहा कि नदियों में जो रेत है वह आपकी संपत्ति है. यह प्रदेश की संपत्ति है. शिवराज सरकार इसमें अवैध उत्खनन कर लूट कर रही है. यह लूट आपकी है, प्रदेश की है. हम सबको इस लूट का हिसाब लेना है. उन्होंने कहा कि बुधनी और छिंदवाड़ा के विकास के अंतर को शिवराज सिंह को देखना चाहिए. हम छिंदवाड़ा में जो विकास हुआ, उस जैसा विकास प्रदेश का करेंगे.कमलनाथ ने कहा कि कांगे्रस सरकार बनने पर हम गन्ना किसानों को अनुदान देंगे. गन्ना खरीदी व दाल खरीदी में गड़बड़ी सिर्फ यहां ही नहीं हुई है, अपितु पूरे प्रदेश में हुई है. इस चुनाव में हमारा नारा होगा. ह्यह्यकर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ और भाजपा साफ, जबकि भाजपा का नारा है ह्यह्यप्रचार में विकास और मैदान में भूख प्यास. यह है प्रदेश की हकीकत. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन चुका है. भ्रष्टाचार गांव से शुरू होता है और ऊपर तक जाता है. भाजपा के लोग फ्रांस से खरीदे राफेल विमान की कीमत पूछने पर इसे गुप्त सौदा बताते हैं. वे यह जान लें कि अगले साल जब कांगे्रस की सरकार बनेगी तो यह सौदा गुप्त नहीं रहेगा और इसकी पोल खुलेगी.
कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. लंबे-चौड़े वादे कर रहे हैं. सरकारी अधिकारियों को टारगेट देकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, शिक्षकों, पटवारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को जोर-जबरदस्ती इस यात्रा में बुलाया जा रहा है. शिवराज कह रहे हैं कि विकास हुआ है. मैं उनसे सवाल करता हूं कि वे बताएं कि आखिर विकास हुआ कहां हैं? उन्होंने कहा कि कांगे्रस की योजनाओं का नाम बदलकर खुद की फोटो लगाकर अपना प्रचार कर रहे हैं. मैं, उन कुछ तथाकथित अधिकारियों और कर्मचारियों को फिर एक बार सचेत करता हूं जो जेब में भाजपा का बिल्ला लिए घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को कांगे्रस की सरकार आने पर हिसाब जरूर देना पड़ेगा.
नाथ ने कहा कि आज माफियाओं का नेतृत्व भाजपा के नेता कर रहे हैं. हमारी सरकार आयी तो प्रदेश का नया नक्शा बनाएंगे. कांगे्रस की सोच में नौजवान, किसान, महिलाओं का सम्मान प्राथमिकता पर है और भाजपा की सोच में ठेकेदार और माफिया प्राथमिकता हैं. इनकी और हमारी सोच में यही मूल अंतर है. आप लोगों को यह सच्चाई जानता को बताना है. सच्चाई का साथ देना है. यदि आपने ठान लिया तो चार माह बाद मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांगे्रस का झंडा लहराएगा.
झूठा निकाला मोदी सरकार का वादा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचैरी ने कहा कि पहले इंदिराजी और कमलनाथ, फिर राजीवजी और कमलनाथ, इसके बाद सोनिया जी और कमलनाथ और अब राहुल गांधी और कमलनाथ. मोदी सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था, जो झूठा निकला. किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वायदा किया था, जो झूठा साबित हुआ. यह सरकार सिर्फ झूठ परोसती है.
अवैध उत्खनन पर होगी सख्त कार्रवाई
सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि नरसिंहपुर में कमलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा की तरह विकास होगा. उन्होंने कांगे्रस की सरकार बनने पर अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कठोर कानून बनाने का कमलनाथ से आग्रह किया. आज की सभा में करीब 50 हजार से अधिक जनता कमलनाथ को सुनने आयी थी. पूरा सभास्थल खचाखच भरा था. चारों और भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें