प्रदेश के हजारों आंगनवाड़ी कर्मचारी आगामी 27 और 28 फरवरी को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पर महापड़ाव आंदोलन करेगी. यह जानकारी आंगनवाड़ी प्रकोष्ठ भोपाल की अध्यक्ष राजकुमारी ओझा ने आज शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. राजकुमारी ओझा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के करीब दो लाख आंगनवाड़ी कर्मचारियों को अपना रोजगार बचाने एवं अधिकारों को हासिल करने के लिए कई-कई स्तर पर संघर्ष करना पड़ता है. ओझा ने आरोप लगाया है कि आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी बनाने, न्यूनतम वेतन लागू करने जैसी महत्वपूर्ण मांगों पर सरकार लंबे समय से चुप्पी साधे हुए है. राजकुमारी ओझा ने कहा कि अपनी 17 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के संबंध में इस बार आगनवाड़ी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इस आंदोलन की शुरूआत आगामी 27 फरवरी से होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें