शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

इज्तिमा में शामिल होंगे 15 हजार महिलाएं

राजधानी में मुस्लिम महिलाओं का इज्तिमा कल 23 दिसंबर से शुरु होगा. दो दिन तक चलने वाले इस इज्तिमा में 15 हजार महिलाओं के शामिल होने की बात कही जा रही है. 
नवंबर माह में र्इंटखेड़ी में लगे इज्तिमा के बाद अब कल से राजधानी में महिलाओं का इज्तिमा शुरु होगा. इसका आयोजन शाहजहांनाबाद के इस्लामी गेट पर किया जा रहा है.  इज्तिमा में इस बार 15 हजार महिलाओं के आने की बात कही जा रही है. शनिवार को इज्तिमा तकरीर के साथ शुरु होगा. इस तकरीर में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी शामिल होंगे. इज्तिमें में विदेश और देश के कई राज्यों से आ रहे आलीमा और उलेमा इसमें बयान फरमाएंगी. इस बार के बयानों में खास रहेगा महिलाओं का शरियत के दायरे में रहकर दुनियावी और सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करना. औरतों की आजादी, सुसराल में जिम्मेदारी के साथ परदे की अहमियत और तीन तलाक पर भी रोशनी डाली जाएगी. औरतों के लिए तालीम के मायने और उसकी जरूरत पर खास बयान होंगे.
उल्लेखनीय है कि ख्वातीन-ए-इज्तिमा की शुरूआत दिसंबर 2000 में सैफिया कालेज मैदान से हुई थी. मरहूम जहूर-उल-हसन ने इसे एक हजार ख्वातीनों के मजमे के साथ इसे शुरू किया था. साल दर साल इनकी संख्या बढ़ती गई तो इसे मोती मस्जिद बगिया में शिफ्ट किया गया. यहां भी जगह कम पड़ी तो इसे ताजुल मसाजिद मैदान में लाया गया. इसके बाद अब इसे इस्लामी दरवाजे के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें