राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में सेंट्रल जेल के अंदर एक कैदी ने दूसरे कैदी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में एक कैदी के गले और कंधे पर गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि आपस में भिड़े दोनों कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हत्या के मामले के आरोपी मोदक सिंह पिता हाकम सिंह और सुपियार सिंह पिता भाईजी सिंह, आज बुधवार सुबह करीब दस बजे जेल के अंदर ही आपस में झगड़ पड़े. झगड़े के दौरान कैदी सुपियार सिंह ने एक चाकू से मोदक सिंह पर हमला कर दिया. हमले में कैदी मोदक सिंह के गले और कंधे पर चोटें आई हैं. घायल मोदक सिंह को इलाज के लिए शासकीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी मोदक सिंह और सुपियार सिंह, मूलत: बरेली के रहने वाले हैं और दूर के रिश्तेदार है. दोनों ने एक-दूसरे के खानदान के एक-एक लोगों की हत्या की थी. हत्या के आरोप में दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. मामले की जांच शुरू की जा चुकी है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें