फिल्म प्रमोशन के दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर राजधानी भोपाल एवं इंदौर में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. राजधानी भोपाल में वाल्मिकी समाज के लोगों ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित जिंसी चौराहे पर प्रदर्शन किया. साथ ही सलमान खान एवं शिल्पा शेट्टी का पुतला जलाया. वहीं इंदौर में वाल्मीकि समाज के लोग शहर के राजवाड़े पर एकत्रित हुए और सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नारे लगाए. ये लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. गुस्साए लोगों का कहना है कि इन दोनों ने पूरे वाल्मीकि समाज की भावनाओं को आहत किया है और वे किसी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये लोग इतने गुस्से में थे कि सलमान और शिल्पा शेट्टी के पोस्टर्स को अपने पैरों से रौंदने में इन्होंने गुरेज नहीं किया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें