गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

लंबित पेंशन प्रकरण निराकरण के लिए जनवरी में विशेष शिविर

सेवा निवृत्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणों के त्वारित निराकरण के लिए 2 और 3 जनवरी को संभागीय तथा जिला पेंशन कार्यालय द्वितीय तल, सतपुड़ा भवन भोपाल में विशेष शिविर का आयोजन होगा. संभागीय पेंशन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यह विशेष शिविर भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत जिलों के विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित किया जा रहा है. इन जिलों के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र भेजकर लंबित पेंशन प्रकरणों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें