![]() |
| नंदकुमार चौहान |
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं की मति मारी गयी है. मुख्यमंत्री का बेटा रहते हुए एक मध्यम दूध के व्यवसाय में उस नौजवान ने ईमानदारी से व्यवसाय जगत में कदम रखने का पवित्र काम किया है. ऐसे काम पर उस नौजवान का हौसला बढ़ाने के बजाए ये कांग्रेस के मति मारे लोग इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं. साथ ही कहा, ये जनता के नजरों में और गिरेंगे और अपनी पार्टी को भी गिराएंगे. आज मुख्यमंत्री के बेटे ने व्यवसाय जगत में कदम रखा है ये उनके सुचिता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री का बेटा डेयरी के व्यवसाय में कदम रखकर ईमानदारी से अपनी जिंदगी जीते हुए व्यवसाय करना चाहता है. प्रदेश की जनता की तरफ से मैं उसे बहुत-बहुत बधाई देता हूं. गौरतलब है कि, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने 65 रुपये लीटर के दाम से दूध बेचने पर सवाल उठाए थे और इस व्यवसाय के जरिए ब्लैक मनी के व्हाइट करने के शक भी जताए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें