![]() |
| यशोधरा राजे सिंधिया |
संचालक खेल एवं युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने बताया है कि भोपाल में पहली बार जूनियर नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के 18 राज्यों के घुड़सवार खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता में चार अलग-अलग आयु समूह के खिलाड़ी टीम एवं व्यक्तिगत स्पर्धा के 15 इवेन्ट्स में प्रतिभागिता करेंगे. प्रतियोगिता में 16 से 21 वर्ष आयु समूह के खिलाड़ी यंग राइडर, 14 से 18 वर्ष के जूनियर तथा 12 से 14 वर्ष तक आयु समूह के खिलाड़ी 'चिल्ड्रन-क'' तथा 10 से 12 वर्ष तक के 'चिल्ड्रन-कक'' की केटेगरी में भाग लेंगे. जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में यंग रायडर केटेगरी में ड्रेसाज, जम्पिंग नार्मल, टेन्ट पेगिंग, वन-डे इवेन्ट, जम्पिंग टेक युअर लाइन इवेन्ट खेले जाएंगे. इसी तरह जूनियर केटेगरी में ड्रेसाज, जम्पिंग नार्मल और जम्पिंग एक्युमुलेटर तथा चिल्ड्रन-क और चिल्ड्रन-क केटेगरी में ड्रेसाज, जम्पिंग नार्मल और जम्पिंग टॉप स्कोर इवेन्ट में घुड़सवार प्रदर्शन करेंगे. ओपन केटगरी में आॅल इण्डिया प्रिलीमिनरी

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें